ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाघाटशिला के बीडीओ स्वास्थ्य जांच टीम लेकर पहुंचे उल्दा

घाटशिला के बीडीओ स्वास्थ्य जांच टीम लेकर पहुंचे उल्दा

एसडीओ के आदेश पर रविवार को बीडीओ संजय पांडेय अपने साथ स्वास्थ्य जांच टीम लेकर सोनिया मुंडा से मिलने के लिए उसके गांव सुशनीगडिया के उल्दा पहुंचे। उल्दा पहुंचने पर सोनिया मुंडा की स्वास्थ्य जांच की...

घाटशिला के बीडीओ स्वास्थ्य जांच टीम लेकर पहुंचे उल्दा
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाMon, 19 Nov 2018 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

एसडीओ के आदेश पर रविवार को बीडीओ संजय पांडेय अपने साथ स्वास्थ्य जांच टीम लेकर सोनिया मुंडा से मिलने के लिए उसके गांव सुशनीगडिया के उल्दा पहुंचे। उल्दा पहुंचने पर सोनिया मुंडा की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच में मलेरिया निगेटीव मिली। स्वास्थ्य कर्मी सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि सोनिया की हिमोग्लोबिन कम है। इस पर ध्यान रखा जा रहा है। बीडीओ संजय पांडेय ने सोनिया को दो किलो चावल भी दिलाया। बीडीओ ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्रामीणों के सहमति से स्थानीय दीदी पार्वती मुंडा को वर्तमान में बच्चों को देखभाल कर उसका प्रमाण पत्र लेकर स्वामी विवेकानंद स्वालंबन योजना के लिए आवेदन भरी। इसे आगे की स्वीकृति के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी घाटशिला को प्रेषित कर दिया गया। ग्रामीणों द्वारा बीडीओं को बताया गया कि गांव में पवन कर्मकार द्वारा अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। इसके बाद बीडीओ पवन कर्मकार के घर पहुंचे। पवन वहां से फरार हो गया, लेकिन उसकी पत्नी और मां से बीडीओ ने पूछताछ की और उन्हें इस धंधे को बंद करने को कहा। इसकी जानकारी बीडीओ ने गालूडीह थाना प्रभारी को भी दी। उल्दा पंचायत के सुसनीगडिया गांव में शनिवार को शुरुवारी मुंडा की मौत हो गई थी। साथ ही एक सप्ताह पहले उसकी बड़ी बहन नाची मुंडा की भी मौत हो गई थी। यह बता दें कि शुरुवारी मुंडा की उम्र कम होने के कारण उसे दफना दिया गया था, लेकिन बड़ी बहन की मौत के दस दिन होने के कारण दोनों का श्रद्धकर्म सोमवार को कर दिया गया। उल्दा गांव में ग्रामीणों को बीडीओ ने जेएसएलपी के सखी मंडल से जुड़ने से होने वाले लाभ की जानकारी दी। साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा लोन व सरकारी योजनाओं से लाभ ले स्वालंबी बनने पर बल दिया। साथ ही गांव का साफ, सुन्दर और निर्मल गांव बनाने के लिए ग्रामीणों को परिश्रम करने की बात कही। ग्रामीणों को मनरेगा से भी जुड़ने को कहा। मौके पर गौरव राज गुप्ता, पंचायत सचिव नीलकमल सेनापति, प्रखंड समन्वय (पीएमएवाईजी) बिप्लव महतो, स्वास्थ कर्मी सत्येन्द्र कुमार समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें