यूसील में प्रबंधन ने स्वैच्छिक इस्तीफा योजना के तहत जारी किये तीस लोगो की सूची
यूसील जादूगोड़ा में स्वैच्छिक इस्तीफा योजना के तहत यूसील प्रबंधन ने सोमवार को तीस लोगो की सूची जारी किये हैं। जिसमे से कुछ लोगों को उच्च न्यूरो सेंटर में मूल्यांकन की आवश्यकता है और कुछ को किसी तरह की...
यूसील जादूगोड़ा में स्वैच्छिक इस्तीफा योजना के तहत यूसील प्रबंधन ने सोमवार को तीस लोगो की सूची जारी किये हैं। हालांकि इसमे जानकारी देते हुए कहा गया है कि जो भी यूसील द्वारा जारी किया गया ,उन सात बिमारियों में किसी एक भी बीमारी से ग्रसित है, उन्होंने 15 मई को अपना मेडिकल सर्टिफिकेट यूसील जादूगोड़ा के इंफॉर्मेशन सेंटर सीआर एंड डी में जमा किये थे। जिसके आधार पर उन सभी मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच कर उन लोगो की सूची जारी किया गया। जिसमे अनुशंसित की सूची में रंजीत कुमार खान, अभिषेक शर्मा, निर्मल कुमार महतो, भोलानाथ भकत, तरुण नायक, अभिषेक भकत, प्रशांत कुमार गोप, रंजीत कर्मकार, मिस पालो हो, भोगना हांसदा, धीरज गोप, राकेश कुमार भकत, फुलई माझी, रामदास मुर्मू, ए कृष्णा राव के नाम शामिल है। जिन लोगो को उच्च न्यूरो सेंटर में मूल्यांकन की आवश्यकता हैउसमें चंद्रा माहली, सुशील कुमार पात्रो, लक्ष्मण सिंह, बंगाल मुर्मू एवं सालखु हेम्ब्रम का नाम शामिल है। वही जिन लोगो को किसी तरह की अनुशंसा की आवश्यकता नही है उनमें मिस सुमिरन आचार्य, किशोर माझी, शेर बहादुर, राजबीर सिंह, सूर्य नारायण रे, शुभम बेहरा, मान सिंह माझी, सागर मुखी, अभिषेक सिंह समेत राहुल हो का नाम शामिल है।