Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाUCIL s Singbhum Uranium Workers Union to Celebrate World Tribal Day with Grand Event

जादूगोड़ा में विश्व आदिवासी दिवस में दस हजार लोग करेंगे शिरकत

यूसील की सिंहभूम यूरेनियम मजदूर यूनियन द्वारा विश्व आदिवासी दिवस का उत्सव आयोजित किया जा रहा है, जिसमें चंपई सोरेन और बाबू लाल सोरेन भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में 10 हजार लोगों को शामिल किया गया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 7 Aug 2024 01:47 PM
share Share

यूसील की सिंहभूम यूरेनियम मजदूर यूनियन (सुमु) की ओर से जादूगोड़ा अस्पताल चौक के समक्ष प्रति वर्ष की भांति इस विश्व भी आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। जिसकी तैयारी यूनियन कार्यकर्ताओ द्वारा तेज कर दिया गया है। वही इसको लेकर यूनियन के महासचिव रमेश माझी का कहना है कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन होगे। वही विशिष्ठ अतिथि झामुमो के केंद्रीय महासचिव बाबू लाल सोरेन को बनाया गया है। कहा कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर बड़े बड़े तोरण द्वार व मंच बनाए जा रहे हैं। जहां 10 हजार लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर आमरण कार्ड बांटे गए हैं। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे पार्टी के केंद्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन जादूगोड़ मोड़ चौक पर वीर शहीद सिद्धू कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगी। तत्पश्चात पारंपरिक आदिवासी नृत्य व ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत करते हुए पार्टी के महासचिव बाबू लाल सोरेन को यूसील अस्पताल चौक तक लाया जाएगा। इसके बाद कार्यक्रम सभा में तब्दील हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में यूसील अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ता, समाजसेवी समेत करीबन 10 हजार लोगों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है। संध्या समय आदिवासी गायक राम मार्डी( जमशेदपुर) व प्रियंका मार्डी को ओर से आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम रखा गया है । जहां दोनों गायकों की जोड़ी अपनी गीतों से लोगो को झूमाएगा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर यूनियन की ओर महासचिव रमेश माझी, सहायक सचिव लखन मुर्मु,चैतन्य हांसदा, रघु सरदार, भोगला मार्डी, योगेश तियु, सुभाष कर्मकार को जिम्मेदारी सौपी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें