अलग-अलग मामले में दो युवक गिरफ्तार, भेजा जेल
गालूडीह पुलिस ने दो पुराने मामले में दो युवकों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज...
गालूडीह, संवाददाता। गालूडीह पुलिस ने दो पुराने मामले में दो युवकों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार मई 2024 में हेंदलजुड़ी पंचायत के हेंदजजुड़ी गांव में पुलिस के द्वारा अवैध शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया था जिसमें शराब विक्रेता लक्ष्मी चरण मुर्मू पर मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ही लक्ष्मी चरण मुर्मू फरार चल रहा था। पुलिस रविवार को उसे पकड़ कर गालूडीह थाना लायी। वहीं मारपीट के मामले में कोर्ट में उपस्थित नहीं होने के कारण जितेंद्र सिंह का पिछले दिनों वारंट निर्गत किया गया था, जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।