मुखिया के अध्यक्षता में आयोजित हुई आदि कर्मयोगी अभियान के तहत दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला
बहरागोड़ा के जगन्नाथपुर स्कूल में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला की शुरुआत हुई। मुखिया सुपर्णा सिंह ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य विकास योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति...
बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर स्कूल में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला मुखिया सुपर्णा सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार से प्रारंभ किया गया। इस कार्यशाला के दौरान मुखिया सुपर्णा सिंह ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत दो दिवसीय उन्मुखीकरण का उद्देश्य यह है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाना है। यह हम सब मिलकर लगन के साथ कार्य करेंगे तभी यह संभव हो पाएगा और विभिन्न योजनाओं का लाभ लोग कर पाएंगे। इस मौके पर पंचायत सचिव, पंचायत समिति सदस्य, सभी वार्ड सदस्य, सभी ग्राम प्रधान, आँगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका,जल सहिया, स्वास्थ सहिया, पंचायत अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय से शिक्षक आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




