Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाTwo Arrested for Smuggling 20 kg of Cannabis at Jamshola Checkpost

23-जामशोला चेकनाका में वाहन चेकिंग के दौरान मादक पदार्थ ले जाते हुए कोलकाता के एक महिला समेत दो लोग धाराए

दौरान मादक पदार्थ ले जाते हुए कोलकाता के एक महिला समेत दो लोग धाराए बहरागोड़ा।संवाददाता बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के जामशोला चेकपोस्ट पर जांच के क्रम म

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 9 Nov 2024 02:41 AM
share Share

जामशोला चेकनाका में वाहन चेकिंग के दौरान मादक पदार्थ ले जाते हुए कोलकाता के एक महिला समेत दो लोग धाराए बहरागोड़ा।संवाददाता

बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के जामशोला चेकपोस्ट पर जांच के क्रम में शुक्रवार को उड़ीसा की ओर से आ रहे सवारी गाड़ी पर से लगभग 20 किलो के करीब गांजा बरामद किया गया। वहीं गांजा ले जाते हुए कोलकाता के बिशनुपुर थाना निवासी तन्मय संदरा (उम्र 18 ) एवं उसी थाना क्षेत्र के धनंजय ढूली (उम्र 23) नामक युवक व तारातोला थाना क्षेत्र के एक महिला कारी माबिया (उम्र 40) को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ एवं आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ये सभी लोग उड़ीसा से मादक पदार्थ लेकर यात्री वाहन पर सवार होकर अपना मंजिल तक जा रहे थे। वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर बने चेकपोस्ट पर जांच के क्रम में ये तीनों मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए। थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने कहा कि तीनों को थाना में रखा गया है। आगे की कारवाई की जा रही है। शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें