ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाटीटीई ने स्टॉफ पैसेंजर ट्रेन से उतारा, छात्रों ने रोकी ट्रेन

टीटीई ने स्टॉफ पैसेंजर ट्रेन से उतारा, छात्रों ने रोकी ट्रेन

टीटीई ने स्टॉफ पैसेंजर ट्रेन से उतारा, छात्रों ने रोकी ट्रेन खड़गपुर रेल मंडल,...

टीटीई ने स्टॉफ पैसेंजर ट्रेन से उतारा, छात्रों ने रोकी ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाThu, 04 Mar 2021 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

चाकुलिया (जमशेदपुर) संवाददाता।

खड़गपुर रेल मंडल के चाकुलिया स्टेशन पर छात्रों ने जमकर बवाल काटा। खड़गपुर-राखा माइंस स्टॉफ पैसेंजर ट्रेन से उतारे जाने पर भड़के छात्र खड़गपुर से टाटानगर के बीच पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग करते हुए ट्रेन के आगे बैठ गये और ट्रैक को जाम कर दिया।

हालांकि, पांच-सात मिनट बाद ही सूचना पर पहुंचे जीआरपी के पदाधिकारियों ने छात्रों को समझा बुझा ट्रैक से हटाया और ट्रेन चाकुलिया से राखामाइंस के लिए रवाना हुई। घटना बुधवार सुबह लगभग नौ बजे की है।

चाकुलिया से परीक्षा देने जा रहे थे घाटशिला : छात्रों के अनुसार आज उनकी परीक्षा थी, जिस कारण वे स्टॉफ पैसेंजर ट्रेन से चाकुलिया से घाटशिला जा रहे थे। लेकिन, उनके चढ़ते ही टीटीई ने मजिस्ट्रेट चेकिंग की बात कह जबरन उतार दिया। जबकि उनकी आज घाटशिला में परीक्षा थी।

जीआरपी पदाधिकारियों ने शांत करा उसी ट्रेन से भेजा : ट्रैक जाम के लगभग सात मिनट बाद छात्रों को हटाकर ट्रेन को चाकुलिया स्टेशन से राखामाइंस के लिए रवाना किया गया। वहीं, छात्रों को भी उसी ट्रेन से भेजा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें