Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsTraining Program on Chief Minister Livestock Development Scheme in Baharagora

बहरागोड़ा में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना पर एक दिवसीय प्रशिक्षण

बहरागोड़ा में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, आधुनिक पशुधन प्रबंधन और पशु बीमा के बारे में जानकारी दी गई। डॉ. राजेश कुमार सिंह ने पशुपालकों को आवेदन...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 13 Aug 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
बहरागोड़ा में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना पर एक दिवसीय प्रशिक्षण

बहरागोड़ा। जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में प्रभारी प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के प्रचार-प्रसार, आधुनिक पशुधन प्रबंधन एवं पशु बीमा संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड के जनप्रतिनिधि, आजीविका पशु सखी तथा योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. राजेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत इच्छुक पशुपालकों से आवेदन प्रपत्र भरने की प्रक्रिया,पशुओं के उत्तम प्रबंधन के तरीके तथा मुख्यमंत्री पशुधन बीमा योजना के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योग्य पशुपालक इस योजना का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

जेएसएलपीएस से जुड़े महिला समूहों से आग्रह किया गया कि वे प्रखंड के सभी ग्रामों में जाकर किसानों को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना एवं पशुधन बीमा योजना के बारे में जागरूक करें। साथ ही झारखंड मिल्क फेडरेशन "मेधा" से जुड़े किसानों को प्राथमिकता के आधार पर दुधारू गायों के चयन के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में झारखंड मिल्क फेडरेशन के पदाधिकारी, सभी एआई कार्यकर्ता एवं पशु मित्र भी उपस्थित रहे।