Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाTrain Driver Saves Injured Man on Tracks at Chakulia Railway Station

रेलवे ट्रैक पर गिरे वृद्ध की इंटरसिटी के चालक की सूझबूझ से जान बची

चाकुलिया रेलवे स्टेशन के पास कांत पातर (60) गंभीर रूप से घायल हो गए जब वे रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। अप इंटरसिटी एक्सप्रेस के चालक ने ब्रेक लगाकर उनकी जान बचाई। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 7 Sep 2024 02:17 PM
share Share

चाकुलिया रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास शनिवार को रेलवे ट्रैक पार कर रहे कुचियाशोली पंचायत के भद्रडांगा गांव निवासी कांत पातर (60) अप रेलवे ट्रैक पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये। वे ट्रैक पर ही गिरे पड़े थे। तभी स्टेशन से खुल चुकी अप इंटरसिटी एक्सप्रेस आ रही थी। चालक ने ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इससे कांत पातर की जान बच गई। चालक ने इसकी सूचना स्टेशन को दी। ‌ इसके बाद जीआरपी द्वारा उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जानकारी के मुताबिक कांत पातर ट्रैक पार कर नया बाजार से पुराना बाजार की ओर जा रहे थे। ट्रैक पार करने के दौरान वे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर रेलवे के हेड कांस्टेबल रमेश कुमार पहुंचे और घायल को टेंपो से चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉ संपा घोष ने घायल का इलाज किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें