Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsTragic Death of 13-Year-Old Boy in Train Accident in Galuudih

ट्रेन से कटकर 13 वर्षीय बच्ची की मौत

गालूडीह थाना क्षेत्र के महुलिया पंचायत में 13 वर्षीय सुभह सूत्रधर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। परिवार ने देर रात सूचना पाई, लेकिन सुबह तक शव ट्रैक पर पड़ा रहा। जीआरपी और समाजसेवी की मदद से शव को बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 14 Feb 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन से कटकर 13 वर्षीय बच्ची की मौत

गालूडीह, संवाददाता। गालूडीह थाना क्षेत्र के महुलिया पंचायत के आजादबस्ती के गौर सूत्रधर के पुत्र सुभह सूत्रधर (13) का बुधवार की रात ट्रेन से कटने से मौत हो गयी। परिवार के लोगों को बुधवार देर रात ट्रेन में कटने की सूचना मिल गई थी। सुबह के इंतजार में रात भर ट्रैक में शव पड़ा था। गुरुवार सुबह जीआरपी एवं समाजसेवी कालीराम शर्मा के प्रयास से क्षत-विक्षत शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया। गौर सूत्रधर ने बताया कि उसका 2 बेटा और 1 बेटी है। सुभह सूत्रधर मंझला बेटा है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह एक निजी विद्यालय में 7वीं का छात्र था। बुधवार की रात खाना खाकर घर से निकला, जब वह घर नहीं आया तो काफी खोजबीन की गई, पर पता नहीं चला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें