ट्रेन से कटकर 13 वर्षीय बच्ची की मौत
गालूडीह थाना क्षेत्र के महुलिया पंचायत में 13 वर्षीय सुभह सूत्रधर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। परिवार ने देर रात सूचना पाई, लेकिन सुबह तक शव ट्रैक पर पड़ा रहा। जीआरपी और समाजसेवी की मदद से शव को बरामद...

गालूडीह, संवाददाता। गालूडीह थाना क्षेत्र के महुलिया पंचायत के आजादबस्ती के गौर सूत्रधर के पुत्र सुभह सूत्रधर (13) का बुधवार की रात ट्रेन से कटने से मौत हो गयी। परिवार के लोगों को बुधवार देर रात ट्रेन में कटने की सूचना मिल गई थी। सुबह के इंतजार में रात भर ट्रैक में शव पड़ा था। गुरुवार सुबह जीआरपी एवं समाजसेवी कालीराम शर्मा के प्रयास से क्षत-विक्षत शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया। गौर सूत्रधर ने बताया कि उसका 2 बेटा और 1 बेटी है। सुभह सूत्रधर मंझला बेटा है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह एक निजी विद्यालय में 7वीं का छात्र था। बुधवार की रात खाना खाकर घर से निकला, जब वह घर नहीं आया तो काफी खोजबीन की गई, पर पता नहीं चला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।