Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsTragic Accident Tractor Overturns in Jharkhand Village Driver Dies
चाकुलिया: जोड़िशा में खेत जोत रहा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत

चाकुलिया: जोड़िशा में खेत जोत रहा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत

संक्षेप: चाकुलिया थाना क्षेत्र के जोड़िशा गांव में मंगलवार की शाम को ट्रैक्टर पलटने से चालक वरुण नायक की मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर के नीचे चार घंटे तक दबा रहा। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद ट्रैक्टर...

Wed, 30 July 2025 04:27 AMNewswrap हिन्दुस्तान, घाटशिला
share Share
Follow Us on

चाकुलिया। चाकुलिया थाना क्षेत्र के सोनाहातु पंचायत के जोड़िशा गांव में मंगलवार की शाम को खेत जोत रहे ट्रैक्टर के पलट जाने से भातकुंडा गांव निवासी वरुण नायक उर्फ पुटू नामक चालक की मौत हो गयी। चालक खेत के कीचड़ में ट्रैक्टर के नीचे करीब चार घंटे तक दबा रहा। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने एक जेसीबी मंगा कर ट्रैक्टर हटावाया। इसके बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को एक टेंपो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जानकारी के मुताबिक भालुकबिंदा गांव निवासी परिमल महतो के ट्रैक्टर को जोड़िशा गांव में खेत जोतने के लिए चालक वरुण नायक ले गया था। कीचड़ से भरे खेत जोतने के दौरान अचानक ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे कीचड़ में चालक वरुण नायक दब गया। इससे उसकी मौत हो गई। चालक का एक पैर और एक हाथ पलटे हुए ट्रैक्टर के नीचे कीचड़ में दिखाई पड़ रहा था।