ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलातीन बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग घायल, दो एमजीएम रेफर

तीन बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग घायल, दो एमजीएम रेफर

धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच-18 पर पुनीसा के पास तीन बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गये। सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद दो घायलों को एमजीएम...

तीन बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग घायल, दो एमजीएम रेफर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाMon, 01 Feb 2021 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

धालभूमगढ़ । संवाददाता

धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच-18 पर पुनीसा के पास तीन बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गये। सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद दो घायलों को एमजीएम रेफर कर दिया गया। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने दो बाइकों में टक्कर मारनेवाले तीसरे बाइक सवार को कब्जे में कर बाइक को जब्त कर लिया।

सूचना के अनुसार बहरागोड़ा के राजीव सिंह जमशेदपुर से बहरागोड़ा ग्लैमर बाइक (जेएच 05 सीएन 9722) से जा रहे थे । इसी क्रम में जमशेदपुर के कपाली से ढोलकी जाने के लिए आ रहे मीनान अंसारी की बाइक जेएच 05बी डब्ल्यू 2999 को पीछे से टक्कर मार दी। मीनान के साथ पत्नी सुमेना बीवी एवं बेटी सोफियानी परवीन सवार थे। इस बाइक को टक्कर मारने के बाद राजीव सिंह ने आगे चल रही स्कूटी संख्या जेएच 05 डब्ल्यू 8432 को टक्कर मार दी। स्कूटी पर सवार कृष्णकांत बेरा अपनी मां सारती बेरा को लेकर घाटशिला से चाकुलिया के नामोपाड़ा जा रहे थे। इस दुर्घटना में दोनों को पैर एवं हाथ में चोट लगी है, जबकि सोफियानी परवीन एवं सुनैना बीवी भी घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोल पहुंची तथा 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी भेजा। जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ अखोरी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने घायलों का प्राथमिक इलाज करने के बाद सारती बेरा एवं सोफियानी परविन को एमजीएम रेफर कर दिया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें