संथाली बोर्ड परीक्षा आज से, 700 विद्यार्थी होंगे शामिल
जादूगोड़ा में आसेका द्वारा संचालित तीन दिवसीय संथाली बोर्ड परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो रही है। परीक्षा केंद्र नरवा पहाड़ यूसील कॉलोनी, चाकुलिया और केनकोचा में है, जिसमें 700 विद्यार्थी शामिल होंगे।...

जादूगोड़ा। आसेका द्वारा संचालित तीन दिवसीय संथाली बोर्ड परीक्षा शुक्रवार से शुरू होगी। यह परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई है। इसका परीक्षा केंद्र नरवा पहाड़ यूसील कॉलोनी, चाकुलिया, केनकोचा, समेत पूरे प्रदेश में आयोजित की गई है जहां दो पाली में 700 विद्यार्थी शामिल होंगे। उक्ताशय की जानकारी असेका के महासचिव शंकर सोरेन ने दी। उन्होंने जानकारी दी कि यह परीक्षा मसलन लोअर संकाय, हायर संकाय, मैट्रिक व इंटरमीडिएट कला संकाय स्तर पर होनी है जिसका समय प्रथम पाली सुबह 9.30 से 12.30 व दूसरी पाली 1 बजे से 4 बजे तक निर्धारित की गई है। परीक्षा 27 से 29 दिसंबर तक होगा। इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।