दूसरे दिन भी सर्वर रहा डाउन, मायूसी
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां योजना का लाभ पाने के लिए महिलाएं काफी उत्साहित हैं। परंतु सर्वर डाउन होने के कारण लाभार्थी...
चाकुलिया। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां योजना का लाभ पाने के लिए महिलाएं काफी उत्साहित हैं। परंतु सर्वर डाउन होने के कारण लाभार्थी अपना आवेदन जमा भी नहीं कर पा रहे हैं। योजना की आवेदन जमा करने के दूसरे दिन भी सर्वर डाउन होने के कारण योजना की लाभ लेने पहुंची महिलाओं का आवेदन भी जमा नहीं हो पाया और घंटो कैंप स्थल पर बैठने के बाद मायूस होकर महिलाएं अपनी घर लौट गईं। ज्ञात हो की सरकार ने 3 से 10 अगस्त तक श्रेत्र में कैंप लगाकर महिलाओं से योजना का आवेदन लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का लक्ष्य है। परंतु विगत दो दिनों से सर्वर डाउन होने के कारण विभिन्न कैंपों पर योजना का कार्य प्रभावित रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।