ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाविधायक ने किया दो महती योजनाओं का शिलान्यास

विधायक ने किया दो महती योजनाओं का शिलान्यास

विधायक संजीव सरदार ने बुधवार को दो महती योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि  ग्रामीणों की मांग पर योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही...

विधायक ने किया दो महती योजनाओं का शिलान्यास
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाThu, 09 Feb 2023 02:40 AM
ऐप पर पढ़ें

विधायक संजीव सरदार ने बुधवार को दो महती योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि  ग्रामीणों की मांग पर योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। कई स्कूल भवन जर्जर होने के कारण उनको ध्वस्त किया गया। इससे पठन-पाठन हेतु विद्यालय भवन की कमी हो गई। प्रखंड के 13 विद्यालय में नये अतिरिक्त कमरों का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि रुगड़ीसाई मुख्य पथ से जानमडीह चौक भाया रगड़ासाई तक 2.30 किमी नया सड़क करीब 3 करोड़ की लागत से बनेगा। यह सड़क बन जाने से नारायणपुर, रुगड़ीसाई सहित अन्य गांवों के ग्रामीण कम दूरी तय कर हल्दीपोखर पहुंच सकेंगे। इसके पूर्व बड़ाबांदुआ व जानमडीह में ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया। इस अवसर पर मुखिया अमृत माझी, मुखिया कालीपद सरदार, मुखिया सरस्वती मुर्मू, पंसस चरण सिंह, पंसस गोपीनाथ सरदार, ग्राम प्रधान श्याम चरण सरदार, रबीन्द्र सिंह, बबलू चौधरी, सुधीर सोरेन, रजनी षांडगी, पूर्व मुखिया चंका सरदार, अ.रहमान, बिरेन पात्र, सिदो हांसदा, पोल्टू मंडल, अनुपम मंडल, शंकर दिक्षित, शंकर भकत, मनोरंजन सरदार, अर्धेंदु गोप, एचएम सरिता आइंद, सत्यनारायण सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास : तेंतला पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बड़ाबांदुआ में दो कमरों का भवन तथा  रुगड़ीसाई मुख्य पथ से जानमडीह चौक भाया रगड़ासाई तक 2.30 किमी नया सड़क निर्माण का शिलान्यास हुआ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें