महिला थाना प्रभारी के प्रयास से रुकी नाबालिग की शादी
घाटशिला थाना के महिला थाना प्रभारी रुक्मिणी कुमारी के प्रयास से शनिवार को काड़ाडुबा पंचायत के केंदपोशी गांव में नाबालिग का विवाह होने से बचा लिया...

घाटशिला थाना के महिला थाना प्रभारी रुक्मिणी कुमारी के प्रयास से शनिवार को काड़ाडुबा पंचायत के केंदपोशी गांव में नाबालिग का विवाह होने से बचा लिया गया। दोनों नाबालिग को रेस्क्यू कर थाना लाया गया। इसके बाद नाबालिग लड़का को उसका घर और लड़की को चाइल्ड लाईन भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, केंदपोशी गांव में शनिवार को परिजनों की रजामंदी से नाबालिग की शादी हो रही थी। इसकी गुप्त सूचना थाना प्रभारी रुक्मिणी कुमारी को मिली। इसके बाद उन्होंने चाइल्ड लाइन के कॉर्डिनेटर लखीचरण बास्के और उर्मिला मार्डी को लेकर केंदपोशी पहुंचीं। इस क्रम में उन्होंने पता किया कि शादी कहां हो रही है। दोनों नाबालिग एक ही गांव के हैं। इसके बाद दोनों के अभिभावक को इस शादी को लेकर काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग तैयार नही हो रहे थे। फिर दोनों नाबालिग को थाना लाया गया। इस संबंध में रुक्मिणी कुमारी ने कहा कि नाबालिग की शादी कानूनन जुर्म है, इसलिए यह कारवाई की गई है।
