ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाबहरागोड़ा में विधायक ने किया योजनाओं का शिलान्यास

बहरागोड़ा में विधायक ने किया योजनाओं का शिलान्यास

कुणाल षाड़ंगी ने विधायक निधि से स्वीकृत कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। महासप्तमी के दिन खंडामौदा पंचायत के रांगडो खाल स्थित श्मसान घाट पर श्मसान घर का शिलान्यास बुज़ुर्गों से नारियल फोड़वाकर...

बहरागोड़ा में विधायक ने किया योजनाओं का शिलान्यास
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाWed, 17 Oct 2018 05:05 PM
ऐप पर पढ़ें

कुणाल षाड़ंगी ने विधायक निधि से स्वीकृत कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। महासप्तमी के दिन खंडामौदा पंचायत के रांगडो खाल स्थित श्मसान घाट पर श्मसान घर का शिलान्यास बुज़ुर्गों से नारियल फोड़वाकर कराया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि दशकों पुरानी इस मांग को पूरा करने का सौभाग्य देने के लिए वे खंडामौदा पंचायत के लोगो का आभार व्यक्ति करते हैं। लोगों ने कहा कि फ़ोर लेन का काम होने के बाद श्मसान जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है जिससे लाशों को लेकर उतरने वालों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। विधायक ने दिलीप बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप कुमार को फ़ोन पर हाईवे से श्मसान तक स्लोपिंग सड़क बनवाने के लिए कहा। संदीप कुमार ने विधायक से कहा कि दिलीप बिल्डकॉन वहा स्लोपिंग सडक बनवाएगी। विधायक ने डोमजुरी पंचायत के बनाबूढा में 400 फ़ीट पीसीसी सडक का भी शिलान्यास ग्रामीणों से करवाया। यह सडक गाँव की मुख्य सडक है जो बारिश के दिनो मे पूरी दलदल हो जाती थी। लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि पांच लाभुकों की पीएम आवास की राशि की पहली एवं दूसरी किस्त सहकारिता बैंक मे चली गई है। उसके बाद दूसरी-तीसरी किस्त के लिए उन लोगों को अन्य बैंक मे खाते खोलवाने को कहा गया है। उन्होंने अन्य बैंक में खाता खोल लिया है लेकिन पैसे नहीं आ रहे हैं। विधायक ने भवानी शेखर दास, जयशंकर दास, प्रदीप नायक समेत पांचों लाभुकों की सूची मोबाइल से उपलब्ध करवाई और अविलंब निराकरण करने के लिए कहा ताकि वे अपना घर पूरा कर सकें। इस मौके पर विधायक के साथ प्रमुख शास्त्री हेमब्रम, असीत मस्रिा, दीपक बारिक, मुखिया प्रतिनिधि पंचानन मुंडा, लक्ष्मीकान्त जेना, नव कुँवर, प्रदीप महापात्र, भूतनाथ बेरा, आकुल बाग समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें