ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाप्रशन एवं ध्यान आकर्षण समिति में उठा जियाडा का मुद्दा

प्रशन एवं ध्यान आकर्षण समिति में उठा जियाडा का मुद्दा

जादूगोड़ा, संवाददता मुसाबनी प्रखंड के राखा कोपर के पास दिगड़ी व रुआम मौज मैं...

प्रशन एवं ध्यान आकर्षण समिति में उठा जियाडा का मुद्दा
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाFri, 30 Jul 2021 03:51 AM
ऐप पर पढ़ें

जादूगोड़ा, संवाददता

मुसाबनी प्रखंड के राखा कोपर के पास दिगड़ी व रुआम मौज मैं झारखंड उद्योग क्षेत्र विकास प्राधिकरण की ओर से आवंटित जमीन पर 5 साल भी बाद भी उद्योग नहीं चालू होने पर 25 जुलाई रविवार को झारखंड विधानसभा के प्रशन एवं ध्यानाकर्षण समिति के सभापति वह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन समय कांके, खरसांवा एवं ख़िदडी विधायक समेत प्रशासनिक अधिकारी द्वारा जियाडा को दिए गए जमीन पर दुर्गा पूजा तक उद्योग स्थापित नही होने पर मुख्यमंत्री से जमीन वापसी की बात कही थी जिससे कि उद्योगपतियो में हड़कंप मच गया । वही कार्य मे प्रगति लाने के लिए दुर्गा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा गुरुवार को कंस्ट्रक्शन का काम जारी रखा। बता दे की मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार तीन दिन तक भारी बारिश एवं वज्रपात की भी चेतावनी पहले ही जारी कर रखी थी। इसके बावजूद भी संवेदक द्वारा मजदूरों की जान-माल की हानि होने की चिंता छोड़ लगभक 22 फिट की ऊंचाई पर चढ़कर गुरुवार को भारी बारिश में भी मजदूरों से काम करवाया गया। एक तरह से देखा जाए मौसम विभाग द्वारा जारी निर्देशो को नजरअंदाज कर तेज बारिश में भी जोखिम भरा कर करवाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें