ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाभाजपा ने की है गलत परंपरा की शुरुआत, राज्यसभा में उठेगा मामला : बलमुचू

भाजपा ने की है गलत परंपरा की शुरुआत, राज्यसभा में उठेगा मामला : बलमुचू

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य प्रदीप बलमुचू ने कहा कि भाजपा ने एचसीएल के सरकारी पैसों से पार्टी का कार्यक्रम आयोजित कर गलत परंपरा की शुरुआत की है। कंपनी एक तरफ घाटे में चलने की बात कह...

भाजपा ने की है गलत परंपरा की शुरुआत, राज्यसभा में उठेगा मामला : बलमुचू
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाTue, 13 Jun 2017 01:54 AM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य प्रदीप बलमुचू ने कहा कि भाजपा ने एचसीएल के सरकारी पैसों से पार्टी का कार्यक्रम आयोजित कर गलत परंपरा की शुरुआत की है। कंपनी एक तरफ घाटे में चलने की बात कह मजदूरों को सही तरीके से पेमेंट नहीं दे रही है, वहीं मऊभंडार में होने वाले कार्यक्रम पर 70 लाख से करोड़ रुपये कैसे खर्च कर रही है। इस मामले को राज्यसभा में जोरदार ढंग से उठायेंगे।बलमुचू सोमवार को मुसाबनी में मऊभंडार में मंगलवार को होने वाले भाजपा के कार्यक्रम सबका साथ सबका विकास पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। मैं भी कराऊंगा कार्यक्रम, एचसीएल को को करना होगा खर्च : कहा, वे भी मऊभंडार में राहुल गांधी का कार्यक्रम करवायेंगे और सारा खर्च एचसीएल से ही देने कहेंगे। उस समय खर्च देने से एचसीएल ने मना किया तो फिर गंभीर परिणाम भुगतने को वह तैयार रहे। बलमुचू ने कहा कि एक ओर भाजपा नारा दे रही है कि वह सबका साथ सबका विकास, वहीं मजदूरों के हक का पैसा सरकारी दबाव पर एचसीएल से खर्च करवा रही है। कांग्रेस इसे लेकर पूरे राज्य में उग्र आंदोलन करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें