ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाभक्त सम्मेलनी से ठाकुर की दृष्टि शक्ति मिलती है : डॉ. स्वामी शंकरानंद

भक्त सम्मेलनी से ठाकुर की दृष्टि शक्ति मिलती है : डॉ. स्वामी शंकरानंद

श्रीश्री निगमानंद सारस्वत मठ पूरी के शंकराचार्य डॉ. स्वामी शंकरानंद सरस्वती शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर नरसिंहगढ़ पहुंचे तथा अपने शिष्यों के साथ डॉ. तपन मंडल के आवास पर बैठक कर सार्वभौम भक्त...

भक्त सम्मेलनी से ठाकुर की दृष्टि शक्ति मिलती है : डॉ. स्वामी शंकरानंद
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSat, 01 Sep 2018 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीश्री निगमानंद सारस्वत मठ पूरी के शंकराचार्य डॉ. स्वामी शंकरानंद सरस्वती शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर नरसिंहगढ़ पहुंचे तथा अपने शिष्यों के साथ डॉ. तपन मंडल के आवास पर बैठक कर सार्वभौम भक्त सम्मेलनी के बारे में चर्चा की। डॉ. स्वामी शंकरानंद ने कहा कि पुरी में 104वीं सार्वभौम भक्त सम्मेलनी 28 दिसंबर से होगी। सम्मेलनी स्वामी निगमानंद देव जी की स्मृति में किया जाता है। स्वामी निगमानंद ने कहा था कि सम्मेलनी उनका ही साक्षात स्वरूप है। उन्होंने शिष्यों के लिए जो नियम बनाए हैं वे वेदांत के आधार पर हैं। जय गुरु शब्द से संसार को मुक्ति मिलती है। सम्मेलनी में ही श्रीश्री ठाकुर की दृष्टि शक्ति मिलती है। सम्मेलनी के माध्यम से ही आध्यात्मिक शक्ति के साथ ही आदर्श गृहस्थ जीवन, सत शिक्षा, सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार, भाव विनिमय एवं एंद्रिक मानसिकता से मुक्ति मिलेगी। इस मौके पर डॉ. तपन मंडल, ररीना मंडल, बेबी नंद, निनि मंडल, अपूर्व पाल, दीपक कुइला, बादल गोराई, चित्तरंजन सिंह, गुरुपद साहा, गोलक कालिंदी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें