बहरागोड़ा में शिक्षकों-अभिभावकों की बैठक, स्कूल विकास पर हुई चर्चा
बहरागोड़ा प्रखंड के पीएम श्री प्लस टू हाई स्कूल में शिक्षक-अभिभावकों की बैठक हुई। विधायक समीर महंती ने बच्चों को शिक्षित करने में अभिभावकों की भूमिका पर जोर दिया। स्कूल के विकास के लिए मीटिंग हॉल और...
बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पीएम श्री प्लस टू हाई स्कूल खंडामौदा में शनिवार को शिक्षक-अभिभावकों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मुखिया पंचानन मुंडा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में विधायक समीर महंती तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड अध्यक्ष आशीत मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि ज्योत्स्ना मयी बेरा,लंबोदर कुंअर उपस्थित थे। उक्त बैठक में स्कूल के सर्वांगीण विकास व बेहतर शैक्षणिक माहौल को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि विधायक महंती ने अपने संबोधन में कहा यह स्कूल के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध है। बच्चों को शिक्षित बनाने में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
प्रतिदिन स्कूल अवश्य भेजे, ताकि शिक्षित होकर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन कर सकें। सफलता के पीछे मेहनत, अनुशासन और मार्गदर्शन का बड़ा योगदान होता है। उन्होंने छात्रों को जीवन में अनुशासित रहकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस स्कूल में एक मीटिंग हॉल, बेंच डेक्स तथा एक साइकिल स्टैंड की व्यवस्था बहुत जल्द की जाएगी। प्रधानाध्यापक कमल पडीहरी ने कहा कि स्कूल के विकास में आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। आज के कार्यक्रम में करीब 350 अभिवाक स्कूल प्रांगण में पहुंचे हुए थे। इस मौके पर उप प्रमुख मुन्ना होता, गोपन पडीहरी,बिशाल बारीक़, जदूपति राणा,एसएमसी अध्यक्ष दीनानाथ महतो, शिक्षक पूर्णेन्दु हांसदा, मृणालकांति घोष, उषा बाक्सला, उत्पल दास,देवाशीष गिरि, असित मुर्मु, लीटु बेरा, जमुना महंती, प्रदीप घाटवारी, हरभूषण कामिला, मुकेश सिंह, कृष्ण परीड़ा, शांति राणी मुंडा, विश्वरूप सिंह, सिधु हांसदा, अरवींद उपाध्याय, मानिक मिश्रा, राधा वर्मा समेत सैंकड़ो विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे।इधर प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुडिया प्लस टू हाई स्कूल में कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमसी के अध्यक्ष सोमाय मुर्मू ने किया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भूतिया पंचायत के मुखिया विधान चंद्र मंडी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन विद्यालय के प्रभारी प्रचार्य छोटा भुजंग टुडू ने किया। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें शत-प्रतिशत नामांकन और उपस्थिति सुनिश्चित करने, छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक विकास के लिए शिक्षक-अभिभावक सहयोग को मजबूत करने, छात्रों में लर्निंग गैप को पाटने और रेल परीक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान करने आदि जैसे विषय शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




