ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलातारा पब्लिक स्कूल सर्वांगीण शिक्षा की लौ जला रहा : हांसदा

तारा पब्लिक स्कूल सर्वांगीण शिक्षा की लौ जला रहा : हांसदा

प्रखंड के तारा पब्लिक स्कूल, हाता का दसवां वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान प्राप्त प्रोफेसर दिगंबर हांसदा को स्कूल ने...

तारा पब्लिक स्कूल सर्वांगीण शिक्षा की लौ जला रहा : हांसदा
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSun, 18 Feb 2018 04:59 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के तारा पब्लिक स्कूल, हाता का दसवां वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान प्राप्त प्रोफेसर दिगंबर हांसदा को स्कूल ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक मेनका सरदार एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, पार्षद चंद्रावती महतो, पार्षद सुदीप्तो डे, मुखिया सावित्री सरदार व पंसस उर्मिला सामद उपस्थित थीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तदुपरांत कक्षा नर्सरी से दशम के छात्र छात्राओं ने एक बढ़कर एक नृत्य, गीत, देशभक्ति पर आधारित नृत्य, संताली नृत्य, फैशन शो की मनमोहक प्रस्तुति की। कार्यक्रम की सराहना करते हुए अतिथियों ने कहा कि तारा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से शहर के अच्छे विद्यालयों को पीछे छोड़ दिया है। इसके पीछे स्कूल प्रबंधन, प्राचार्य एवं शिक्षकों की अथक मेहनत है। अतिथियों ने शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु विद्यालय को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शिक्षाविद रघुनंदन बनर्जी, बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज राम, विभीषण सिंह सरदार, विद्यालय की निदेशक पूनम लाल, सलाहकार डॉ. ए के लाल, पूर्व मुखिया उपेंद्रनाथ सरदार, सुदीप डे, संतोष भंज, प्राचार्य कमलेश मिश्रा, शिक्षक शुक्रासिंह सरदार, मानस शर्मा, हेमंती महाली, कहकशां जबीन सहित सैकड़ो छात्र छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे।

दिगंबर हांसदा को किया सम्मानित : भारत सरकार द्वारा देश के संविधान को संताली भाषा में लिपिबद्ध करने की उपलब्धि के लिए प्रोफेसर दिगंबर हांसदा को पद्मश्री से विभूषित करने की घोषणा की गयी है। इनकी उपलब्धि के कारण तारा पब्लिक स्कूल ने हांसदा को मुख्य अतिथि विधायक मेनका सरदार के हाथों शॉल ओढ़ाकर, पौधा भेंटकर तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने छात्रों को खूब परिश्रम कर पढ़ने की सीख दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें