स्वामी विवेकानंद कॉलेज में शिक्षकों की बैठक आयोजित
स्वामी विवेकानंद कॉलेज आफ एजुकेशन, सालबनी में प्राचार्य डॉ. सुब्रा पालित की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। महाविद्यालय ने नैक टीम द्वारा अवलोकन के बाद बी ग्रेड प्राप्त किया। शिक्षकों ने...

स्वामी विवेकानंद कॉलेज आफ एजुकेशन,सालबनी में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर सुब्रा पालित की अध्यक्षता में सभी शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य था नैक टीम द्वारा अवलोकन के उपरांत परिणाम घोषित होने पर महाविद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करना l विदित हो कि नैक टीम द्वारा दो दिवसीय अवलोकन कार्य 15 और 16 दिसंबर 2024 दिन सोमवार को संपन्न हुआ था | अवलोकन के समय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर सुब्रा.पालित और आई.क्यू.एसी. प्रमुख अमित जाना द्वारा सभागार में महाविद्यालय की संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी पी.पी.टी. के माध्यम से प्रस्तुत किया गया था l तत्पश्चात नैक टीम द्वारा विज्ञान प्रयोगशाला, मनोविज्ञान प्रयोगशाला , आर्ट एंड क्राफ्ट रूम , स्पोर्ट्स रूम, पुस्तकालय, संगणक कक्षा, आई.क्यू.ए.सी. कक्षा, परीक्षा नियंत्रण कक्ष और अन्य सभी कमरों का भौतिक सत्यापन किया गया था l तदोपरांत शिक्षकों ,छात्र-छात्राओं ,अभिभावक, गैर शैक्षणिक कर्मचारियों तथा कार्यालय प्रमुख के साथ अलग-अलग बैठक आयोजित कर जानकारी मांगी गई थी l इसका परिणाम 26 दिसंबर 2024 दिन गुरुवार को ऑनलाइन प्राप्त हुआ । जिसमें महाविद्यालय को बी ग्रेड प्राप्त हुआ है l परिणाम प्राप्त होते ही महाविद्यालय के शिक्षकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई l सर्वप्रथम महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. सुब्रत कुमार विश्वास ने प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि सभी शिक्षकों के अथक परिश्रम का परिणाम है l प्राचार्य डॉ. शुभ्रा पलीत ने शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि सभी शिक्षकों एवं गैर शिक्षण कर्मचारियों ने कंधा से कंधा मिलाकर दिन रात महाविद्यालय के विकास में अपना योगदान दिया है l यहां के विद्यार्थियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा गया है l साथ उन्होंने विद्यार्थियों की सहभागिता का भी जिक्र किया l सभी ने टीमवर्क दिखाया है और परिणाम स्वरूप हमें बी ग्रेड प्राप्त हुआ है l अंत में उन्होंने बारी-बारी से प्राध्यापक सुंदरम प्रियदर्शी ,अमित जाना, अनुप कुमार ठाकुर डॉ. अरिंदम सिंह, विनायक कृष्ण दास, शुभेंदु पॉल, विश्वजीत देवनाथ, गोपाल चक्रवर्ती, संजीव कुमार तिवारी, प्राध्यापिका डॉ मंजूश्री प्रमाणिक, अपर्णा भकत, मानसी सामन्ता, कुमारी प्रियंका, अंजू कुमारी, दीपशिखा चैंपिया, शालिनी कुमारी, डॉ मोनिका श्री तथा कार्यालय प्रमुख कमलेंदु रॉय को साधुवाद दिया l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।