ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाघाटशिला व बहरागोड़ा में तीन-तीन स्थानों पर लगेंगे सुझाव बॉक्स

घाटशिला व बहरागोड़ा में तीन-तीन स्थानों पर लगेंगे सुझाव बॉक्स

बुधवार को भारत मन की बात मोदी के साथ कार्यक्रम का शुभांरभ भारतीय जनता पार्टी द्वारा घाटशिला मुख्य बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में किया गया। इस दौरान सुझाव बॉक्स का उद्घाटन जिला अध्यक्ष चंडीचरण साव...

घाटशिला व बहरागोड़ा में तीन-तीन स्थानों पर लगेंगे सुझाव बॉक्स
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाThu, 21 Feb 2019 05:26 PM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार को भारत मन की बात मोदी के साथ कार्यक्रम का शुभांरभ भारतीय जनता पार्टी द्वारा घाटशिला मुख्य बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में किया गया। इस दौरान सुझाव बॉक्स का उद्घाटन जिला अध्यक्ष चंडीचरण साव में बॉक्स में सुझाव पत्र डालकर किया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन भी किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि सुझाव बॉक्स में कोई भी व्यक्ति अपना सुझाव, वह अच्छा हो या फिर बुरा लिखकर डाल सकता हैं। इसके लिए बॉक्स के उपर मोदी के चित्र वाले एक पर्ची भी रहेगी, जिसमें आप अपना सुझाव डाल सकते हैं। सुझाव बॉक्स में 10 दिनों तक रहेंगे और उसके बाद इस बॉक्स को पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के पास सीधे भेजेंगे। बैठक के दौरान घाटशिला एवं बहरागोड़ा विधान सभा में फिलहाल तीन तीन स्थानों पर लगाने का निर्णय लिया गया हैं। घाटशिला विधान सभा में मुख्य बाजार स्थित अंबिका वस्त्रालय,मुसाबनी में पोस्ट ऑफिस के समीप एवं धालभूमगढ़ में रंगोली इलेक्ट्रिकल्स के समीप, वहीं बहरागोड़ा में एसबीआई बैंक के समीप वैरायटी साइकिल स्टोर, जगन्नाथपुर एवं चाकुलिया में बिसरा चौक शामिल हैं। बैठक में मनोज प्रताप सिंह, हेमंत नारायण देव, सौरभ चक्रवर्ती,सत्यनारायण पुष्टी, सुबोध सिंह, अर्चना सोरेन, रिता राय, बुद्वेश्वर मार्डी, अनुप दास, अब्दुल करीम अंसारी,डा. नरेश महतो, भीम सेन, दिपु शर्मा, राहुल पांडेय अजीत कुमार, भगीरथ रजक,सुजन कुमार मन्ना संतोष गिरी, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें