Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsSudden Inspection of Sonahatu Panchayat by Sub-Divisional Officer Sunil Chandra

अनुमंडल पदाधिकारी ने सोनाहातू पंचायत में निरीक्षण किया

अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र ने शनिवार को सोनाहातू पंचायत का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र और जन वितरण दुकान का जायजा लिया गया। आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल की कमी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 28 Dec 2024 07:23 PM
share Share
Follow Us on

अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र ने शनिवार को प्रखंड के सोनाहातू पंचायत का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ घाटशिला के कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार, चाकुलिया की बीडीओ आरती मुंडा, सीओ नवीन पुरती, एम‌ओ राकेश सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू भी शामिल रहे। निरीक्षण के क्रम में सोनाहातू पंचायत भवन की जांच की गई। यहां पंचायत रजिस्टर एवं 15 वें वित्त आयोग के तहत मिली राशि की खर्च का ब्यौरा देखा। प्रशासनिक पदाधिकारी आंगनबाड़ी केंद्र भी गए। यहां सेविका ने बताया कि केंद्र में पेयजल का अभाव है। स्वच्छता की कमी भी यहां दिखाई पड़ी। इसके बाद आमभूला स्थित निमाई हांसदा के जन वितरण दुकान का निरीक्षण किया। दुकान खुली थी तथा दुकानदार कार्ड धारकों को अनाज दे रहा था। यहां से जांच टीम आंधारिया स्थित जनजातीय आवासीय बालक प्राथमिक विद्यालय पहुंची। विद्यालय में बच्चे नहीं थे। लेकिन साफ सफाई का अभाव देखकर एसडीओ ने व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। बच्चों को विद्यालय में दिए जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। यहां से एसडीओ नवनिर्मित जोड़ीशा स्वास्थ्य उपकेंद्र गए। वहां सीएच‌ओ यानी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी सविता गोराई से केंद्र में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। ओपीडी रजिस्टर, जांच सामग्री, दवा आदि के बारे में पूछताछ की। केंद्र पर पेयजल, रोशनी, टीकाकरण आदि का जायजा लिया। बताया गया कि प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को केंद्र पर एएनएम द्वारा टीकाकरण किया जाता है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से सीएच‌ओ को नियमित रूप से केंद्र भेजने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में सोनहातू पंचायत के मुखिया मोहन सोरेन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सतीश वर्मा आदि भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें