ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाघाटशिला में पारा शिक्षकों के समर्थन में एसयूसीआई ने निकाली रैली

घाटशिला में पारा शिक्षकों के समर्थन में एसयूसीआई ने निकाली रैली

एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी के बैनर तले शुक्रवार को रेलवे गोपालपुर फाटक से लेकर घाटशिला रेलवे स्टेशन चौक तक पारा शिक्षकों के न्यायपूर्ण आंदोलन एवं जनवादी मांगो के समर्थन में एक रैली निकाली...

घाटशिला में पारा शिक्षकों के समर्थन में एसयूसीआई ने निकाली रैली
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSat, 01 Dec 2018 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी के बैनर तले शुक्रवार को रेलवे गोपालपुर फाटक से लेकर घाटशिला रेलवे स्टेशन चौक तक पारा शिक्षकों के न्यायपूर्ण आंदोलन एवं जनवादी मांगो के समर्थन में एक रैली निकाली गई। इस मौके पर घाटशिला रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कन्हाई बारीक ने कहा कि भाजपा सरकार सही में लोगों को आज के परिवेश में अच्छे दिन का सपना दिखा रही हैं। शराब दुकान में खराब बेचने वाले लोगों को मानदेय 17 हजार दिया जा रहा है और झारखंड के भविष्य संवारने वालों को आठ हजार रुपये के लाठी खानी पर रही है। सरकार जान बूझकर पारा शिक्षक एवं टेट पास अभ्यार्थियों को लड़ाने का काम कर रही हैं। यही टेट पास छात्र थे, जिनका प्रमाण पत्र साल भर पहले रद्द हो चुंकी है, तब तोउन्हे सरकार नौकरी नही मिली। अब पारा शिक्षको की जगह उन्हे लिया जा रहा हैं। पारा शिक्षको को शैक्षणिक कार्य के साथ साथ सभी कामों पर लगाया जा रहा है। जो पारा शिक्षक अभी पढ़ा रहे हैं, उनमें से अधितर डीग्री ग्रेजुएशन, बीएड हैं। वैसे सरकारी शिक्षक भी हैं। तो फिर समान काम के लिए समान दाम ये शिक्षक मना रहे है तो क्या गलत कर रहे है। सराकर के यहां डेढ़ से दो लाख पद अभी भी रिक्त हैं। ऐसे में बहाली होती है तो पारा शिक्षको को भी जगह मिल जाती। उन्होनें कहा कि विधायक,मिलैट्री आदि के फंड बढ़ाने के लिए पैसा है, लेकिन पारा शिक्षको का मानदेय बढ़ाने के लिए पैसा क्यों नही हैं। एसयूसीआई पारा शिक्षको के आंदोलन का समर्थन जोरदार तरीके से करेगी। मौके पर बिमल दास , फुसारी सोलंकी, पानमोनी सिंह, कृष्णा साहु, प्रताप तिवारी, सुनील मुर्मू, धानु, श्यामल , प्रतिमा, अरजीत, नवीन,बबलू चंदन समेत सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें