चाकुलिया: केरूकोचा में एक साल से खराब हैं एनएच के फ्लाई ओवर की स्ट्रीट लाइटें
चाकुलिया के केरूकोचा में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 के फोरलेन फ्लाई ओवर पर लगी सभी स्ट्रीट लाइटें पिछले एक साल से खराब हैं, जिससे रात में अंधेरा रहता है। राहगीरों को परेशानी होती है और दुर्घटना की...
चाकुलियाः चाकुलिया के केरूकोचा में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 के फोरलेन के फ्लाई ओवर पर लगी सभी स्ट्रीट लाइटें विगत एक साल से खराब हैं। इसके कारण सर्विस रोड तथा आसपास में रात में अंधेरा पसर जाता है। फ्लाई ओवर के दोनों ओर सर्विस रोड से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं। दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। स्ट्रीट लाइटों के मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है।विदित हो कि फोर लेन के दोनों किनारे दिलीप बिल्डकॉन ठेका कंपनी द्वारा फोरलेन के निर्माण के दौरान स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी थीं। ग्रामीणों के मुताबिक फ्लाई ओवर पर करीब 50 स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं। सभी लाइटें खराब हो गई हैं। लाइटों की मरम्मत के लिए पहल नहीं की जा रही है। इससे लोगों में आक्रोश है। केरूकोचा में शाम से लेकर रात्रि तक यात्री वाहनों का ठहराव होता है। बड़ी संख्या में यात्री वाहनों पर सवार होते हैं और उतरते हैं। फ्लाई ओवर के दोनों ओर बस्ती है। केरूकोचा में प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक हाट भी लगती है। इस हाट में तीन राज्य के क्रेता और विक्रेता जुटते हैं। हाट के दिन देर शाम तक यहां भारी संख्या में ग्रामीण रहते हैं। स्थानीय ग्रामीण स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की मांग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।