ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाश्री साईं जन्मोत्सव 23 नवंबर को, तैयारियां जोरों पर

श्री साईं जन्मोत्सव 23 नवंबर को, तैयारियां जोरों पर

मुसाबनी नंबर-3 स्थित श्री साईं बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 23 नवंबर शुक्रवार को श्री साईं बाबा का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाए जाने को लेकर श्री साईं बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं मंदिर कमेटी द्वारा तैयारी...

श्री साईं जन्मोत्सव 23 नवंबर को, तैयारियां जोरों पर
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाWed, 21 Nov 2018 04:47 PM
ऐप पर पढ़ें

मुसाबनी नंबर-3 स्थित श्री साईं बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 23 नवंबर शुक्रवार को श्री साईं बाबा का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाए जाने को लेकर श्री साईं बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं मंदिर कमेटी द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। गुरुवार को मुसाबनी, डुमरिया, जादूगोड़ा, सुरदा आदि क्षेत्र में कार्यक्रम को लेकर ऑटो से प्रचार किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्थापक वश्विजीत सरकार ने बताया कि इस बार श्री साईं बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। भक्तों की सुविधा के लिए विशेष आयोजन की व्यवस्था की जा रही है। साईं जन्मोत्सव पर भव्य पालकी शोभायात्रा 23 नवंबर को अपराह्न 3 बजे से मंदिर प्रांगण से निकल कर पूरे मुसाबनी नगर का भ्रमण करेगी। इसमें महिला, पुरुष, बच्चे बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। साईं जन्मोत्सव को लेकर मुसाबनी में जगह-जगह तोरण द्वार और होडिंग लगाए गए हैं। ताकि साईं भक्तों को इस आयोजन की जानकारी मिल सके। शोभा यात्रा के बाद साईं बाबा मंदिर में संध्या 6:30 बजे सामूहिक आरती कार्यक्रम का आयोजन होगा एवं 7:00 बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन में दूरदराज के साईं भक्त भी भाग लेने मुसाबनी पहुंचते हैं। पालकी शोभायात्रा मुसाबनी बस स्टैंड स्थित श्री साई बाबा के मंदिर से निकल कर मुसाबनी नंबर एक ,गौड़पाड़ा, शिवमंदिर से श्री राम मन्दिर होते हुए पुनः श्री साई मंदिर आगमन पहुंचेगी। इस अनुष्ठान को लेकर साईं मंदिर में रंग रोगन किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें