शनि मंदिर का धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव
चाकुलिया के धर्मशाला रोड स्थित शनि मंदिर की वार्षिकोत्सव धूमधाम रविवार को से मनाया गया। वार्षिकोत्सव के अवसर पर मंदिर प्रांगण को भव्य रूप से सजाया...
चाकुलिया। चाकुलिया के धर्मशाला रोड स्थित शनि मंदिर की वार्षिकोत्सव धूमधाम रविवार को से मनाया गया। वार्षिकोत्सव के अवसर पर मंदिर प्रांगण को भव्य रूप से सजाया गया। रविवार की सुबह मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुजारी प्रदीप ओझा ने पूजा संपन्न कराई। मौके पर हवन किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने हवन में बैठकर हवन किया। शाम में मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। हजारों लोग महाप्रसाद में शामिल हुए और पुरी, सब्जी प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। पूजा को सफल बनाने में शंभूनाथ मल्लिक, रविन्द्र सिंह, पंकज कुईला, शंकर दास, सुब्रत चक्रवर्ती, झंटू पोलाई, बाप्पी दास समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।