Severe Drinking Water Crisis in Dubrajpur Village Five Water Towers and Hand Pumps Malfunctioning दुबराजपुर के बड़ाघाट टोला में पांचों जलमीनार खराब, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsSevere Drinking Water Crisis in Dubrajpur Village Five Water Towers and Hand Pumps Malfunctioning

दुबराजपुर के बड़ाघाट टोला में पांचों जलमीनार खराब

चाकुलिया प्रखंड के दुबराजपुर गांव में पांच जलमीनार और दोनों चापाकल कई महीनों से खराब हैं। 70 परिवार भीषण पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि सोलर आधारित जलमीनार और विद्यालय के पास...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 27 Dec 2024 01:41 AM
share Share
Follow Us on
दुबराजपुर के बड़ाघाट टोला में पांचों जलमीनार खराब

चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड के पश्चिम बंगाल सीमा से सटे चालुनिया पंचायत के पहाड़ों से सटे दुबराजपुर गांव के बड़ाघाट टोला में स्थापित पांचों जलमीनार कई महीनों से खराब हैं। ‌दोनों चापाकल भी खराब हैं।‌ टोला के 70 परिवार भीषण पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं।‌ मगर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा पंचायत स्तर से इनकी मरम्मत नहीं हो रही है। ग्राम प्रधान बैद्यनाथ हांसदा ने बताया कि इस टोला में सोलर आधारित पांच जलमीनार हैं, सभी खराब हैं।‌ प्राथमिक विद्यालय के पास का जलमीनार भी खराब है। विद्यालय के बच्चों के लिए कुआं से पानी लाकर मध्याह्न भोजन बनाना पड़ता है। टोला में एक सरकारी कुआं है। यह पर्याप्त नहीं है। इस स्थिति में ग्रामीणों को खेत में बने कुआं से पेयजल प्राप्त करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा में भी खराब जल मीनारों का मुद्दा उठाया गया था। जल सहिया को भी इस संबंध में सूचना दी गई थी। मगर आज तक खराब जल मीनारों की मरम्मत नहीं हुई है। ग्रामीण पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता भागीरथ रवानी ने कहा कि इस संबंध में उन्हें जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र ही खराब सभी जलमीनारों और चापाकल की मरम्मत कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।