दुबराजपुर के बड़ाघाट टोला में पांचों जलमीनार खराब
चाकुलिया प्रखंड के दुबराजपुर गांव में पांच जलमीनार और दोनों चापाकल कई महीनों से खराब हैं। 70 परिवार भीषण पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि सोलर आधारित जलमीनार और विद्यालय के पास...

चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड के पश्चिम बंगाल सीमा से सटे चालुनिया पंचायत के पहाड़ों से सटे दुबराजपुर गांव के बड़ाघाट टोला में स्थापित पांचों जलमीनार कई महीनों से खराब हैं। दोनों चापाकल भी खराब हैं। टोला के 70 परिवार भीषण पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। मगर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा पंचायत स्तर से इनकी मरम्मत नहीं हो रही है। ग्राम प्रधान बैद्यनाथ हांसदा ने बताया कि इस टोला में सोलर आधारित पांच जलमीनार हैं, सभी खराब हैं। प्राथमिक विद्यालय के पास का जलमीनार भी खराब है। विद्यालय के बच्चों के लिए कुआं से पानी लाकर मध्याह्न भोजन बनाना पड़ता है। टोला में एक सरकारी कुआं है। यह पर्याप्त नहीं है। इस स्थिति में ग्रामीणों को खेत में बने कुआं से पेयजल प्राप्त करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा में भी खराब जल मीनारों का मुद्दा उठाया गया था। जल सहिया को भी इस संबंध में सूचना दी गई थी। मगर आज तक खराब जल मीनारों की मरम्मत नहीं हुई है। ग्रामीण पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता भागीरथ रवानी ने कहा कि इस संबंध में उन्हें जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र ही खराब सभी जलमीनारों और चापाकल की मरम्मत कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।