स्व. इंदिरा गांधी की घाटशिला स्टेशन चौक पर मनाई गई 38 वीं पुण्यतिथि
घाटशिला ।देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की 38 वीं पुण्यतिथि सोमवार को मनाई...
घाटशिला ।देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की 38 वीं पुण्यतिथि सोमवार को मनाई गई। घाटशिला स्टेशन चौक उनकी प्रतिमा पर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सह 20 सूत्री पूर्वी सिंहभूम जिला क्रियांवयन समिति सदस्य सनत काल्टू चक्रवर्ती के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकार्ताओ ने माल्यार्पण कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मौके पर काल्टू चक्रवर्ती ने कहा की अखंड भारत के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने के लिए देश उन्हें युगों-युगों तक याद रखेगा। स्वर्गीय इंदिरा गांधी को आयरन लेडी के रूप में भी जाना जाता था उन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से देश में ऐसे कई कीर्तिमान स्थापित की है। इस अवसर पर बादल गिरी, जगमोहन शर्मा, कन्हैया शर्मा, अजय दे, प्रमोद सिंह, राजा दत्ता, मंजर हुसैन, दानिश, विश्वनाथ प्रताप आदि उपस्थित थे।
