ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलासीए बनना चाहती है अनुमंडल टॉपर : निशा अग्रवाल

सीए बनना चाहती है अनुमंडल टॉपर : निशा अग्रवाल

सीबीएसइ के 10वीं परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। इसमें संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के निशा अग्रवाल 97.4 अंक लाकर स्कूल ही नही अनुमंडल टॉपर बनी हैं। निशा अग्रवाल के पिता अनूप कुमार...

सीए बनना चाहती है अनुमंडल टॉपर : निशा अग्रवाल
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाWed, 30 May 2018 03:34 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसइ के 10वीं परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। इसमें संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के निशा अग्रवाल 97.4 अंक लाकर स्कूल ही नही अनुमंडल टॉपर बनी हैं। निशा अग्रवाल के पिता अनूप कुमार अग्रवाल व्यवसायी और माता कल्पना अग्रवाल गृहिणी हैं। निशा पढ़-लिख कर चार्टट एकाउंटेट बनना चाहती है। वह बेहतर परीक्षा परिणाम का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ स्कूल के शिक्षकों को दी है। वह अपने परीक्षा से काफी संतुष्ट हैं। उन्हें अंग्रेजी में 97, हिन्दी में 97, गणित में 99, साइंस में 95 एवं सोसल साइंस में 99 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है।

आईआईटी की तैयारी करेगा का सेकेंड टॉपर अंकित : संतनंद लाल स्मृति विद्या मंदिर के छात्र अंकित कुमार चौबे 96.2 अंक लाकर स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अंकित आगे आईआईटी की पढ़ाई करना चाहते हैं। उनके पिता कमलेश्वर चौबे पेशे से शिक्षक हैं एवं माता संगीता देवी एक सफल गृहिणी हैं। अंकित अपने परीक्षा फल के पूरी तरह संतुष्ट नहीं है। इससे बेहतर की उम्मीद थी।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनेगी सोनाली : संत नंद लाल स्मृति विद्या मंदिर के सोनाली टुडू पढ़ लिखकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है। उनके पिता सेवानिवृत्त आर्मी जवान हैं और माता सफल गृहिणी हैं। सोनाली को और बेहतर की उम्मीद थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें