Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsSchool Meeting Highlights Parental Involvement and Development Initiatives

आदर्श मध्य विद्यालय में अभिभावक की बैठक का आयोजन

गालूडीह के आदर्श मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापिका शिप्रा दत्त की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें अभिभावकों को विद्यालय विकास में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। शिक्षक श्रवण कुमार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 13 Sep 2025 01:12 PM
share Share
Follow Us on
आदर्श मध्य विद्यालय में अभिभावक की बैठक का आयोजन

गालूडीह। गालूडीह स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापिका शिप्रा दत्त की अध्यक्षता में शिक्षक और अभिभावक की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।इस बैठक में शिक्षक श्रवण कुमार ने अभिभावकों को विधालय विकास में सहयोग की जानकारी दी जिसमें अभिभावकों को बताया गया है वह अपने विधालय के विकास में स्वेच्छा से दान करें । इसके बाद उन्होंने रेल प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी और सफल बच्चों को अभिभावकों की उपस्थिति में पुरस्कृत किया गया। विधालय प्रबंधन समिति के सदस्यों जो विधालय के विकास में पुण रूप से सहयोग करते हैं उन्हें भी सम्मानित किया गया।

इसके साथ बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा के बारे में बताया गया। बच्चों को शत् प्रतिशत विधालय भेजने के लिए अभिभावकों को अनुरोध किया गया। इसके साथ विधालय के प्रति सुझाव भी देने की बात कही गई।इस मौके पर ग्राम प्रधान करन मुर्मू ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चे के प्रति सचेत रहने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।