Samir Kumar Mohanty Advocates for Development of Baharagoda College चाकुलिया: विधायक समीर मोहंती ने बहरागोड़ा कॉलेज के लिए आधारभूत संरचना की मांग की, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsSamir Kumar Mohanty Advocates for Development of Baharagoda College

चाकुलिया: विधायक समीर मोहंती ने बहरागोड़ा कॉलेज के लिए आधारभूत संरचना की मांग की

चाकुलिया: स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती ने मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू से बहरागोड़ा कॉलेज के विकास के लिए आवश्यक सुविधाओं की मांग की। उन्होंने कॉलेज में पुस्तकालय, ऑडिटोरियम, और इनडोर स्टेडियम जैसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 28 Aug 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया: विधायक समीर मोहंती ने बहरागोड़ा कॉलेज के लिए आधारभूत संरचना की मांग की

चाकुलिया: स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं पर्यटन विभाग के मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू से मुलाकात कर बहरागोड़ा कॉलेज के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। उन्होंने मंत्री को एक पत्र सौंपा, जिसमें कहा गया कि बहरागोड़ा कॉलेज विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र सरकारी महाविद्यालय है, जहां बड़ी संख्या में छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। हालांकि, छात्रों की बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक सुविधाओं की भारी कमी है।विधायक ने कॉलेज में पुस्तकालय, ऑडिटोरियम, हॉल, कैफेटेरिया, प्रशासनिक कक्ष, विश्राम कक्ष और इनडोर स्टेडियम जैसी सुविधाओं के निर्माण की मांग की। उन्होंने ज़ोर दिया कि इन सुविधाओं के अभाव में छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इसके

अलावा, विधायक ने पर्यटन स्थल के रूप में स्वीकृत तुलसीबनी आश्रम के सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द शुरू करने का भी आग्रह किया।विधायक की मांगों को सुनने के बाद, मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने तत्काल अपने अधीनस्थ अधिकारियों से बात की और इन कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।