ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाकबड्डी खिलाड़ी सायंतन की मौत की एसडीपीओ ने की जांच

कबड्डी खिलाड़ी सायंतन की मौत की एसडीपीओ ने की जांच

धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ गांव निवासी संदीप बनर्जी ने एक मत होकर वार करते हुए पिछे से केनाल में धकेल देने से मृत्यु हो जाने का आरोप लगाते हुए धालभूमगढ़ थाना में कांड संख्या 26/18 में प्रकाश...

कबड्डी खिलाड़ी सायंतन की मौत की एसडीपीओ ने की जांच
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSat, 15 Sep 2018 05:06 PM
ऐप पर पढ़ें

धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ गांव निवासी संदीप बनर्जी ने एक मत होकर वार करते हुए पिछे से केनाल में धकेल देने से मृत्यु हो जाने का आरोप लगाते हुए धालभूमगढ़ थाना में कांड संख्या 26/18 में प्रकाश सिंह एवं सन्नी मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । इस संबंध मे संदीप बनर्जी ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र सायंतन अपने दोस्तो के साथ कैनाल में स्नान करने गया था, जिसे इन लोगो ने धक्का देकर कैनाल मे गिरा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। एसडीपीओं रणवीर सिंह का कहना है गोपाल बनर्जी के 21 वर्षिया पुत्र सायंतन बनर्जी जो राष्टीय स्तर का कबड्डी खिलाड़ी था । जिसकी मौत 5 अगस्त को सुर्वणरेखा परियोजना की बांयी नहर में स्नान करने के दौरान डुबने से हो गयी थी । जिसके पिता ने एमजीएम अस्पताल में अपनी फर्दब्यान दर्ज कराया था। दोस्तो से पूछताछ कर मामले को साफ किया जाए । उसके बाद सायंतन के पोर्स्टमाटम रिपोर्ट आने के बाद सामने आया कि उसके सर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हई है । पुलिस गहनता से सभी बिन्दुओं पर दो दिनों से जांच कर रही है । इस मामले में सायंतन के दोस्तों व उसी कैनाल में स्नान करने वाले मीना बाजार के कुछ लोगों से भी पुछताछ किया जा रहा है। यही नही एसडीपीओं ने स्वंय अपने स्तर से मामले को गंभीरता से लेते हुए कैनाल निर्माण कराने वाले ठिकेदार से भी पूछताछ कर रहे है । लेकिन अभी तक किसी ने भी यह नही कहा कि सायंतन के साथ मारपीट किया गया है । कैनाल निर्माण कराने वाले ठिकेदार ने एसडीपीओं को बताया कि इस कैनाल में अभी लोहे का ऐंगल एवं काफी संख्या में पत्थर पड़ा हुआ है और पानी ज्यादा है। जिसमें सायंतन ने स्नान करने के लिए छलांग लगाई होगी तो उसके सर में चोट आई होगी । अभी तक पुलिस जांच के दौरान हत्या का मामला किसी भी एंगल से सामने नही आई है। लेकिन पुलिस जांच अभी भी जारी है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें