धालभूमगढ़ लैंपस में 10 दिनों में हुई 900 क्विंटल धान की खरिददारी, दो लैंपस अभी भी है बंद
धालभूमगढ़ प्रखंड में शनिवार तक 898 क्विंटल धान की खरीदारी हुई है। बेहड़ा लैंपस में 850 कुंतल धान खरीदी गई, जबकि पावडा नरसिंहगढ़ में केवल एक किसान ने 48 क्विंटल धान बेचा। लैंपस संचालक ने कहा कि किसान...
धालभूमगढ़ प्रखंड में संचालित दो धान आधिपत्य केंद्र में शनिवार तक 898 क्विंटल 58 किलोग्राम धान की खरीदारी हो पाई है । जिसमें अकेले बेहड़ा लैंपस में 850 कुंतल धान की खरीदारी की गई है एवं नवनिर्मित लैंपस पावडा नरसिंहगढ़ में रजिस्टर्ड 33 किसानों के बीच केवल एक किसान ने उद्घाटन के दिन 48 क्विंटल 58 किलोग्राम धान बेची थी ,जो अब तक इसी बिंदु पर अटकी है । लैंपस संचालक द्वारा धान की खरीदारी नहीं हो रही है ,जबकि इस आधिपत्य केंद्र को लक्ष्मी राइस मिल के साथ टेक किया जा चुका है। जानकारी लेने पर लैंपस संचालक कुंदन दास ने कहा किसान अभी धान नहीं ला रहे हैं, क्षेत्र का महान पर्व टुसू के आसपास धान लाएंगे तो खरीदारी की जाएगी और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा । क्षेत्र में धान की बंपर उपज हुई है। वही बेहडा लैंपस में 400 किसान का रजिस्ट्रेशन है और अभी तक बेहड़ा लैंप्स ने 850 क्विंटल धान की खरीदारी की गई है । प्रखंड के धालभूमगढ़ एवं मोहालीसोल धान आधिपत्य केंद्र बंद है । धान आधिपत्य केंद्र बंद होने से क्षेत्र के किसान मायूस है और अपनी उपज बाजार में सस्ते दामों में बेच रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।