ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलापंसस की मासिक बैठक में हुई योजनाओं की समीक्षा

पंसस की मासिक बैठक में हुई योजनाओं की समीक्षा

मुसाबनी प्रखंड सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक प्रमुख पान मुनि मुर्मू की अध्यक्षता में हुई। इस पंसस की मासिक बैठक में मुख्य रूप से पिछले बैठक पर लिए गए प्रस्ताव पर क्या क्या कार्य...

पंसस की मासिक बैठक में हुई योजनाओं की समीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSat, 15 Sep 2018 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

मुसाबनी प्रखंड सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक प्रमुख पान मुनि मुर्मू की अध्यक्षता में हुई। इस पंसस की मासिक बैठक में मुख्य रूप से पिछले बैठक पर लिए गए प्रस्ताव पर क्या क्या कार्य हुए समीक्षा की गई। जिसमें बैंक को अब तक भेजे गए केसीसी लोन के लिए कुल 132 आवेदन पर प्रभारी कृषि पदाधिकारी शिव शंकर पाल ने कहा कि बैंक मैनेजर बदलने से अभी कार्य नहीं हो पाई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा पर बीसीओ सिपाही राय ने कहा कि अब तक 5657 किसानों का बीमा अपलोड हो चुका है। लेकिन सुरदा पंचायत का अभी तक अपलोड नहीं होने की समस्या है। जिसे बीसीओ को अपलोड करने का नर्दिेश दिया गया। बैठक में सीडीपीओ नीतू कुमारी ने सभी पंचायत समिति सदस्यों को व्हील चेयर व ट्राई साइकिल वितरण करने को कहा है। जिससे जरूरतमंद दव्यिांगों को ट्राई साइकिल व व्हील चेयर मिल सके। आपूर्ति पदाधिकारी फेलक्सि आनंद कुमार टोप्पो ने पंसस को बताया कि डाकिया योजना के तहत 441 सबर परिवारों को अनाज का वितरण किया जाता है। इस मौके पर अनाज गोदाम को स्थानांतरित करने का नर्दिेश नहीं मानने पर एजीएम की शिकायत उपायुक्त महोदय को करने का नर्दिेश एमओ को दिया गया। एमओ को कुनामी चांदो मार्शल जन वितरण प्रणाली के द्वारा कार्डधारकों को कम अनाज देने का दोषी पाए जाने के कारण निलंबित करने का नर्दिेश दिया गया। एमओ ने पंससो को बताया कि 15 व 25 को चावल वितरण दिवस मनाने के लिए सहयोग करने की अपील की गई। मीजल्स रुबैला का टीकाकरण को लेकर प्रभारी डॉ प्रभावती टोपनो ने कहा कि 86 प्रतिशत ही टीकाकरण हुआ है। जिसे शत प्रतिशत टीकाकरण करने का नर्दिेश दिया गया है। एचसीएल के उपस्थित अधिकारी मुकेश चौधरी को सुरदा माइंस के टेलिंग मट्टिी का पानी खेतों में जाने का जाँच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का नर्दिेश दिया गया है। एचसीएल को गैस से बड़ाघाट और तिलाबानी के धान पौधे पीले होने की जाँच करने का नर्दिेश दिया गया है। फुलझरी गांव का जलमीनार शुरू करवाने का नर्दिेश भी दिया गया है। बादिया पोस्ट ऑफिस से बाकड़ा गांव तक के जर्जर सड़क नर्मिाण की भी माँग को फिर से गोहला के पंसस हरिपद भकत के द्वारा उठाया गया है। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को काला ईट भट्टा मशीन में फोडडी की युवती के उँगली कटने का क्या करवाई की गई । उसकी करवाई प्रतिवेदन प्रखंड को उपलब्ध कराने का नर्दिेश दिया गया। पंसस की मासिक बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ संतोष गुप्ता, उप प्रमुख नन्दा देवी,महिला प्रसार पदाधिकारी सावत्रिी हांसदा,कल्याण पर्यवेक्षक गुरुचरण बोदरा,यूसीआईएल के एस के सन्हिा,पंसस पर्वर्ती सिंह,द्रौपदी गिरी,बासो हांसदा,रूपक मंडल,माया मार्डी,मंगल कस्किु,कणिका भकत, मुखिया दुलारी मुर्मू,शक्षिा विभाग से डी एन गिरी, श्रम प्रवर्तन प्रवर्तन पदाधिकारी धीरेंद्र पासवान आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें