चाकुलिया: रेलवे ट्रैक को पार कर बाघिन पहुंची चियाबांधी, रेस्क्यू में जुटी वन विभाग की टीम, ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी
चाकुलिया के मौरबेड़ा जंगल में ओडिशा से आयी जिन्नत नामक बाघिन रेलवे ट्रैक पार कर जंगल में पहुंच गई है। वन विभाग की टीम बाघिन के रेस्क्यू की तैयारी कर रही है। जंगल के पास ग्रामीणों की भीड़ है और तीन...
चाकुलिया: रेलवे लाइन से सटे चाकुलिया के मौरबेड़ा जंगल से ओडिशा से तीन दिन पूर्व आयी जिन्नत नामक बाघिन बुधवार की भोर में रेलवे ट्रैक को पार कर भातकुंडा पंचायत के चियाबांधी के सिद्धो - कान्हो चौक के पास स्थित जंगल में आ पहुंची है। लोकेशन मिलने के बाद यहां पर ओडिशा और चाकुलिया के वन विभाग की टीम बाघिन को रेस्क्यू करने की तैयारी में जुटी है। जंगल के पास ग्रामीणों की भीड़ लग गई है। बाघिन जंगल में है और रेस्क्यू की टीम नजर रखे हुए है। बाघिन का रेस्क्यू करने के लिए जंगल के पास एक पिकअप वैन से तीन भैंसा ले जाया गया है। इन भैंसों के सहारे बाघिन का रेस्क्यू किया जाएगा। थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे हैं और ग्रामीणों को समझा बुझा कर जंगल के पास से हट जाने के लिए कह रहे हैं।बाघिन को पकड़कर रखने के लिए पिंजरा गाड़ी भी जंगल के पास ले है गई है। जानकारी के मुताबिक तीन भैंसा को जंगल में बांध दिया जाएगा। बाघिन इनके पास आएगी तब उसका रेस्क्यू किया जाएगा। विदित हो कि इस इलाके में जंगल कम हैं। इसलिए संभावना है कि रेस्क्यू की टीम बाघिन को पकड़ने में कामयाब हो जाएगी। फिलहाल बाघिन को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम पूरी तैयारी के साथ मौजूद है। चाकुलिया के प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम बाघिन का रेस्क्यू करने में तैयारी के साथ जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।