Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsRanchi Officials Inspect MGNREGA Schemes in Rural Development

किसान सिंचाई योजना का सदुपयोग करें : टीम

ग्रामीण विकास विभाग की टीम ने रांची के परुलिया और कुईलीसूता पंचायत में मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने डोभा और तालाब का जायजा लिया और लाभुक किसानों को सलाह दी कि वे सिंचाई कुएं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 28 Dec 2024 07:17 PM
share Share
Follow Us on

ग्रामीण विकास विभाग की रांची एवं जिला से आई टीम ने प्रखंड क्षेत्र के परुलिया और कुईलीसूता पंचायत में मनरेगा योजनाओं का जायजा लिया। मनरेगा योजनाओं के तहत इन अधिकारियों ने डोभा, तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान योजना को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही, लाभुक किसानों को खेती कर लाभ उठाने की बात कही। टीम में ग्रामीण विकास विभाग के अवर सचिव अमरेश कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी अनिल सरदार, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, जिला परियोजना पदाधिकारी शीतल कुमारी, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी अखिलेश कुमार शामिल थे। अधिकारियों ने सिंचाई कुआं का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लाभुकों से कहा कि सिंचाई योजना का सदुपयोग करें एवं कुआं की देखभाल करें। इसके साथ ही इनके द्वारा बागवानी योजना को देखा गया एवं इस बारे में निर्देश दिया गया कि बागवानी के साथ-साथ इन पौधों के बीच-बीच में अन्य प्रकार की खेती करें, सब्जी उगाए ताकि इससे आमदनी बड़े और किसानों को अधिक लाभ हो सके। उन्होंने कहा कि बागवानी के तहत लगाए गए सभी पौधा की सही तरह से देखभाल की जाए यह फलदार वृक्ष आने वाले समय में लाभ पहुंचाएंगे। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा सभी योजनाओं को देखकर बागवानी की तारीफ की गई, सभी पौधे काफी सही तरह से बढ़ रहे हैं। इस अवसर पर प्रखंड के ए ई अभिषेक नंदन, कनिये अभियंता शीतल महापात्र, रोजगार सेवक पीयूष मैती, अनिल गिरी, सुशील हेम्ब्रम, शिव शंकर महतो सहित कई काफी संख्या में लबोलल्ल उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें