बारिश होने से धनरोपनी की रफ्तार बढ़ी
वर्षा से किसानों को राहत, धनरोपनी तेजी से बढ़ी। चाकुलिया प्रखंड में 40% धन रोपनी हुई है।
विगत कई दिनों से हो रही बारिश से किसानों को राहत मिली है। धनरोपनी की रफ्तार बढ़ी है। प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवानंद घटवारी ने बताया कि चाकुलिया प्रखंड में 40 प्रतिशत धन रोपनी हुई है। विगत कई दिनों से हो रही बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित हुई है। जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र में धनरोपनी करने में किसान जुटे हैं। ऐसे में धनरोपनी का प्रतिशत और बढ़ने की संभावना बनी हुई है। एक अगस्त को 42.6 एमएम,दो को 10.6, तीन को 7. 6, चार को 2.4, 4 और 5 अगस्त को शून्य और छह अगस्त को 19.6 एमएम बारिश हुई है। उल्लेखनीय हो कि चाकुलिया प्रखंड में इस वर्ष धान रोपनी का लक्ष्य 12847 हेक्टेयर है। अभी तक मात्र 40% ही धनरोपनी हुई है। लेकिन रोपनी की रफ्तार अब तेजी पकड़ने लगी है, और किसान युद्व स्तर पर धनरोपनी के काम में जुट गये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।