ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाखेमाशुली में छठे दिन रेल रोको आंदोलन वापस, सामान्य हुआ यातायात

खेमाशुली में छठे दिन रेल रोको आंदोलन वापस, सामान्य हुआ यातायात

चाकुलिया, संवाददाता। कुड़मी/कुरमी टोटेनिक का पश्चिम बंगाल के खेमाशुली में विगत मंगलवार से चला आ रहा रेल रोको आंदोलन खत्म हो...

खेमाशुली में छठे दिन रेल रोको आंदोलन वापस, सामान्य हुआ यातायात
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाMon, 26 Sep 2022 03:51 PM
ऐप पर पढ़ें

चाकुलिया, संवाददाता। कुड़मी/कुरमी टोटेनिक का पश्चिम बंगाल के खेमाशुली में विगत मंगलवार से चला आ रहा रेल रोको आंदोलन खत्म हो गया। आंदोलनकारी नेताओं और प्रशासनिक पदाधिकारियों के बीच विगत रात्रि में आंदोलन स्थल पर हुई वार्ता के बाद कुड़मी नेताओं ने आंदोलन को वापस लिया। रेलवे ट्रैक और हाईवे पर जमे आंदोलनकारी बोरिया बिस्तर समेट कर वापस लौट गए। आंदोलन समाप्त होने के बाद रेलवे ट्रैक और हाईवे से लोग हट गए। हाईवे पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ। साथ ही ट्रेनों का परिचान भी सामान्य हो गया। विभिन्न स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों को भी गंतव्य स्थल की ओर रवाना किया गया। 120 घंटे के बाद आंदोलन समाप्त हुआ। आंदोलन खत्म होने के बाद हजारों रेल यात्रियों और हाईवे पर खड़े वाहन चालकों ने राहत महसूस की। जानकारी के मुताबिक 28 सितंबर को पश्चिम बंगाल सरकार और कुड़मी नेताओं के बीच वार्ता होगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें