Protests in Ghatshila Vigilance Committee Member Begins Hunger Strike Demanding Action Against Drug Offenders छ: सुत्री मांगो को पुरा करने को ले पूर्व बीएसएफ कर्मी में शुरु किया अनुमंडल कार्यालय पर आमरण अनशन, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsProtests in Ghatshila Vigilance Committee Member Begins Hunger Strike Demanding Action Against Drug Offenders

छ: सुत्री मांगो को पुरा करने को ले पूर्व बीएसएफ कर्मी में शुरु किया अनुमंडल कार्यालय पर आमरण अनशन

घाटशिला में बीएसएफ कर्मी बिमल सिंह मुंडा ने अपने समर्थकों के साथ आमरण अनशन शुरू किया है। उनका आरोप है कि धार्मिक स्थल पर प्रतिबंधित पदार्थ फेंकने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 23 May 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
छ: सुत्री मांगो को पुरा करने को ले पूर्व बीएसएफ कर्मी में शुरु किया अनुमंडल कार्यालय पर आमरण अनशन

घाटशिला। धार्मिक स्थल में प्रतिबंधित पदार्थ फेकने के आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने समेत अन्य छ: सुत्री मांगों को लेकर शुक्रवार से पूर्व बीएसएफ कर्मी सह जिला सर्तकता एवं निगरानी समिति के सदस्य बिमल सिंह मुंडा ने अपने सैंकड़ों समर्थको के साथ घाटशिला अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन शुरु दिया है। अनशन स्थल पर पूजा अर्चना करने के बाद पारंपरिक तीर धनूष लेकर वह अनशन पर बैठे है। उनके आंदोलन के समर्थन पंचायत समिति सदस्य रत्ना मिश्रा एवं पूर्व जिप सदस्य आरती समाद के साथ दर्जनो ग्रामीण भी उतर आये है। हालांकि आमरण अनशन के पहले दिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी बिमल सिंह मुंडा से उनका हाल चाल जानने नही पहुंचे।

अनशन के दौरान बिमल सिंह मुंडा ने कहा कि धालभूमगढ़ के नरिसंगगढ़ के एक धार्मिक स्थल पर अपराधियों द्वारा दो दो बार प्रतिबंधित पदार्थ फेंककर धार्मिक भावनाओ को भड़काने का प्रयास किया। इस दौरान जमकर बवाल भी हुआ, लोगों के आक्रोश को कम करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी ने कभी 48 घंटा के अंदर तो कभी यथा शीघ्र दोषियों को पकड़ने के लिए भरोसा दिया, लेकिन घटना के साल बितने के बाद भी एक भी अपराधी को पुलिस पकड़ नही पाई। पुलिस बालू गाड़ी पार कराने से अन्य मामलों में व्यस्त है तो उसे अपरधी को पकड़ने की फुरसत कहां से मिलेगी। उन्होनें कहा कि उनकी अन्य मांगो में महुलीशोल पंचायत के अर्न्तगत विहिन्दा गांव निवासी समाय मुर्मू जमीन ऑन लाईन करने के लिए छ: साल पहले आवेदन दिया था, लेकिन आज तक उसके जमीन का ऑन लाईन नही हुआ। उन्होनें कहा कि बैंक में बिड्रॉल एवं डिपोजीट फार्म पर हस्ताक्ष्र कराना बंद किया जाय,बैंक से लाभुको का पैसा अपने आप निकासी हो रहा है, उसे बंद किया जाय, वृद वृद्वाओ को हर माह पेंशन का नियमीत भुगतान किया जाय। इन सभी मांगो को प्रशासन द्वारा जबतक पुरा नही किया जाता, उनका आमरण अनशन जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।