Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाPresident Droupadi Murmu Lays Foundation for 3 New Railway Lines in Odisha - 60 km Line to Cost 1639 Crores

चाकुलिया से पुरी समेत कई शहरों की दूरी होगी कम

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के बांगरीपोसी रेलवे स्टेशन के पास चाकुलिया-बुड़ामारा सहित तीन नई रेलवे लाइनों का शिलान्यास किया। 60 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन पर 1639 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 7 Dec 2024 07:15 PM
share Share

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चाकुलिया-बुड़ामारा समेत तीन नई रेलवे लाइनों का किया शिलान्यास - 60 किमी रेल लाइन पर 1639 करोड रुपए होंगे खर्च

- कोविड काल में बंद सभी ट्रेनों का परिचालन हो : समीर

चाकुलिया, संवाददाता।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को ओडिशा के बांगरीपोसी रेलवे स्टेशन के समीप मिनी स्टेडियम में चाकुलिया-बुड़ामारा समेत तीन नई रेलवे लाइनों का शिलान्यास किया। इस उपलक्ष्य में रेलवे प्रशासन ने चाकुलिया स्टेशन में समारोह का आयोजन किया। बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि चाकुलिया- बुड़ामारा शिलान्यास का कार्यक्रम एक ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस रेल लाइन का शिलान्यास किया। 60 किलोमीटर लंबी रेललाइन पर 1639 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि चाकुलिया-बुड़ामारा रेल लाइन बनने से पुरी, भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम समेत अनेक शहरों की दूरी कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि चाकुलिया स्टेशन जाने वाली दोनों सड़कों की मरम्मत होगी। बतौर विशिष्ट अतिथि समीर कुमार मोहंती ने कहा कि चाकुलिया-बुड़ामारा रेल लाइन समेत तीन नई रेल लाइन का शिलान्यास राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया गया। चाकुलिया-बुड़ामारा रेल लाइन बहरागोड़ा और चाकुलिया के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण रेल लाइन होगी। उन्होंने कहा कि चाकुलिया-बुड़ामारा रेल लाइन बनने से क्षेत्र के लोगों को भुवनेश्वर, कटक, पुरी समेत अन्य शहर जाने में काफी सहूलियत होगी। चाकुलिया स्टेशन जंक्शन हो जाएगा जो चाकुलिया के लिए दिशा और दशा तय करेगा। विधायक ने चक्रधरपुर के डीआरएम अरुण जातोह राठौड़ से स्टेशन जाने वाली दोनों सड़कों की मरम्मत की मांग की। विधायक ने कोविड काल में बंद ट्रेनों के परिचालन करने की मांग की।‌ इस मौके पर चक्रधरपुर के डीआरएम अरुण जातोह राठौड़, राम प्रताप मिन्हा, नील माधव दास, सीनियर डीसीएम उदित कुमार चौधरी, दिनेश साव, चंडी चरण साव, धरित्री महतो,गोपन परिहारी, गौरव पुष्टि, पार्थो सारथी महतो, जगन्नाथ महतो, गौतम दास, गणेश प्रसाद रुंगटा, विनीत रुंगटा, दीपक झुनझुनवाला, राजेश लोधा, मुखिया मोहन सोरेन, कैलाश रुंगटा, मुकुंद यादव, दिनेश सिंह, मनिंद्र नाथ पालित, मिथुन कर, गौतम शर्मा समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

फोटो-1 बांगरीपोसी रेलवे स्टेशन के समीप मिनी स्टेडियम में शिलान्यास के मौके पर मौजूद अतिथि।

फोटो-2 समारोह में मौजूद लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें