चक्रधरपुर के डीआरएम को विधायक समीर मोहंती ने सौंपा ज्ञापन
ओड़िशा में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने तीन नई रेलवे लाइनों का शिलान्यास किया। चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां विधायक समीर मोहंती ने चक्रधरपुर रेलवे डीविजन के डीआरएम को नौ सूत्री...
ओड़िशा में शनिवार को तीन नयी रेलवे लाइन निर्माण कार्य का राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शिलान्यास किया। इस क्रम में चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर चाकुलिया-बुड़ामारा नई रेलवे लाइन को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। समारोह के बाद विधायक समीर मोहंती ने चक्रधरपुर रेलवे डीविजन के डीआरएम से मिलकर नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में चाकुलिया स्टेशन के दोनों तरफ की जर्जर सड़क की मरम्मत करने, चाकुलिया स्टेशन पर रांची-हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव, बिरसा मुंडा और लाल माटी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन पुनः करने, चाकुलिया से 1:30 में खुलने वाली ट्रेन चाकुलिया-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन का पुनः संचालन करने, चाकुलिया से रांची के लिए स्वीकृत पैसेंजर ट्रेन का परिचालन सुनिश्चित करने, चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर जाने के लिए लिफ्ट का निर्माण करने समेत अन्य मांगें शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।