झामुमो को त्याग कर सकते है पूर्व जिलाध्यक्ष लव सरदार
झारखंड में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही झामुमो कार्यकर्ताओं में उलटफेर देखने को मिल रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष लव सरदार के पार्टी छोड़ने की चर्चा है। पोटका से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद कई...
झारखण्ड में विधानसभा चुनाव जितनी करीब आ रही है, वैसे ही पोटका में झामुमो कार्यकर्ताओ में अभी से उलट फेर देखने को मिल रही है। वही अब झामुमो किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके लव सरदार भी पार्टी से अलग होने की बात सामने आ रही है। वही सूत्रों का कहना है कि शनिवार को पोटका से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से कई पार्टी की नजर उन पर बनी हुई है । हालांकि इस बारे में जब लव सरदार से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। जानकारी के अनुसार लव सरदार झामुमो के एक कद्दावर नेता है और जमीनी स्तर पर उनकी पकड़ काफी मजबूत है। यदि पार्टी से वे इस्तीफा दे देते है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को काफी क्षति पहुँचेगी। ग्रामीण क्षेत्र में उनके सैकड़ो समर्थक है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।