
घाटशिला : बासाडेरा-नरिसंगपुर सड़क के तेलीघाना झरना के पास नाले से मिला युवती का शव
संक्षेप: घाटशिला के तेलीघाना झरना के समीप एक नाले से 22 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया है। शव सड़ीगली अवस्था में था, जिससे संकेत मिलता है कि इसे पांच दिन पहले फेंका गया था। युवती के पास एक हरा बैग और रेलवे...
घाटशिला। घाटशिला थाना क्षेत्र के बासाडेरा-नरसिंगपुर सड़क के तेलीघाना झरना के समीप एक नाला से 22 वर्षीय युवती का शव पुलिस ने रविवार को सड़ीगली अवस्था में बरमाद किया है। संभावना जतायी जा रही है कि उस नाला में युवती का शव पिछले पांच-दिन पहले ही फेंका गया होगा, क्योंकि शव के उठाते समय पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि सभी अंग पानी में गल गये थे। युवती के बंगाल के होने की संभावना जतायी जा रही है। लोगों की मानें तो युवती की हत्या कर शव को नाले में लाकर फेंका गया है। शव के पास एक हरे रंग का बैग पड़ा था, जिसमें बोलबम के कपड़े के साथ-साथ युवती के कई फ्रॉक, ट्राउजर, श्रृंगार के समार, दो तीन कलम, हावड़ा से झाड़ग्राम पैसेंजर ट्रेन की दो टिकट के साथ-साथ एक कीपैड मोबाइल भी बरामद हुआ है।

फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा है। इस संबंध में घाटशिला थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह ने कहा कि शव पानी में सड़ा गला अवस्था में मिला है, इसलिए कुछ कहना जल्दबाजी होगी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला क्लियर हो पायेगा। तारकेश्वर से पूजा कर झाड़ग्राम 28 जुलाई को लौटने की संभावना जानकारी के अनुसार, रविवार को नाले में बहते शव को देख किसी ने इसकी जानकारी घाटशिला पुलिस को दी। घाटशिला थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह, एसआई, एएसआई आलोक कुमार यादव दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। युवती के पास बोलबम के कपड़े व हावड़ा से झाड़ग्राम के रेलवे के दो टिकट से साफ होता है कि युवती तारकेश्वर से पूजा अर्चना कर झाड़ग्राम 28 जुलाई को लौट रही थी। उसके साथ एक और व्यक्ति था, क्योंकि टिकट दो थे। हो सकता है, वह झाड़ग्राम नहीं उतर अपने अन्य साथी के साथ घाटशिला पहुंच गयी। जहां युवती का शव मिला है, अंजान व्यक्ति वहां नहीं जा सकता है, इसलिए युवती को वहां तक टेंपो या फिर चार पहिया वाहन से ले जाकर उसके साथ गलत घटना को अंजाम देकर उसकी हत्या कर दी गयी हो। हालांकि, युवती के पास से मिली कीपैड मोबाइल से पुलिस कई राज को खोल सकती है। फिलहाल यह घटना हत्या है या फिर कुछ और जांच के बाद ही पता चलेगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




