Police Capture Truck Involved in Diesel Theft After Intense 8-Hour Chase डीजल चोरी में संलिप्त 10 चक्का ट्रक जप्त,चालक फरार, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsPolice Capture Truck Involved in Diesel Theft After Intense 8-Hour Chase

डीजल चोरी में संलिप्त 10 चक्का ट्रक जप्त,चालक फरार

गालूडीह पुलिस ने 8 घंटे की मेहनत के बाद एक दस चक्का ट्रक को पकड़ा। ट्रक चोरों ने पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़ दी और भाग गए। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर कार्रवाई की और चोरी के मामले में ट्रक को जप्त कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 17 March 2025 12:26 PM
share Share
Follow Us on
डीजल चोरी में संलिप्त 10 चक्का ट्रक जप्त,चालक फरार

गालूडीह।गालूडीह पुलिस की 8 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दस चक्का ट्रक पकड़ाया । पुलिस को अपने पीछे करते देखते हुए चंदरेखा रेलवे ओवरब्रिज के पास गाड़ी छोड़कर 2-3 अपराधी फरार हो गया। पुलिस ट्रक को जप्त कर गालूडीह थाना ले आई।8 मार्च को खलियाकलौनी के पास खड़ी ट्रक से 300 लीटर डीजल चोरी का मामला हुआ था दर्ज । इससे पहले भी कई बार चोरी हुई पर किसी ने मामला दर्ज नहीं किया था।इसके बाद से पुलिस चोरी के खुलासा में जुट गई थी।इसी क्रम में पुलिस ने चांडिल ,पुतरू और कोकपाडा़ टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था जिसमें एक दस चक्का सस्पेक्ट था। उसके बाद पुलिस ने रेकी की इसी के तहत रविवार की रात गालूडीह थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम तैयार की गई और सालवनी से लेकर हाई स्कूल तक पुलिस का जाल बिछाया गया। इसके बाद बंगाल नंबर प्लेट दस चक्का ट्रक पुतरू टोल प्लाजा जैसे ट्रक पहुंचा तब पुलिस पकड़ने का प्रयास किया । तब दस चक्का ट्रक चालक गाड़ी लेकर गालूडीह की तरफ भागा।इधर पुलिस हाई स्कूल के पास टेलर से रोड जाम कर दिया था । तब दस चक्का ट्रक डिवाइडर पर चढ़ाते हुए वापस टोल प्लाजा की तरफ रुख कर उल्दा ग्रामीण सड़क पकड़कर चंदरेखा की और भागा। एसआई मिथलेश मोरय ने बहादुरी दिखाते हुए निजी गाड़ी लेकर पीछा किया इसके पीछे पुलिस गाड़ी भी दौड़ी।जब रेलवे ओवरब्रिज के पास सड़क समाप्त हो गया तब अपराधी ने गाड़ी छोड़कर भागने में ही भलाई सोची और अंधेरा का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस ट्रक को जप्त कर थाना ले आई।स्पेशल टीम में थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार एसआई मिथलेश मौर्य,अजय बागे, एएसआई जितेन्द्र कुमार, मुखराम महतो,बिरसा तिर्की,जितेन्द्र राम,संजय कुमार मिंज सहित पुलिस बल शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।