Police Arrests Truck Driver in DI Pipe Theft Case in Dhalkhumbhgarh पाइप चोरी को पुलिस ने ट्रक मालिक को भेजा जेल, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsPolice Arrests Truck Driver in DI Pipe Theft Case in Dhalkhumbhgarh

पाइप चोरी को पुलिस ने ट्रक मालिक को भेजा जेल

धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक ट्रक से चोरी के 43 डीआई पाइप बरामद हुए। पुलिस ने ट्रक, चालक और मालिक को गिरफ्तार किया। मामले में लुधियाना निवासी जगसिर सिंह का नाम सामने आया है। स्थानीय पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 30 Dec 2024 09:03 PM
share Share
Follow Us on
पाइप चोरी को पुलिस ने ट्रक मालिक को भेजा जेल

धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार की रात डीआई पाइप संग जब्त ट्रक, मालिक और चालक को पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। रामनरेश के बयान पर मामला दर्ज कर लुधियाना निवासी जगसिर सिंह को पुलिस ने जेल भेजा। मालूम हो कि धालभूमगढ़ में प्रधानमंत्री ग्रामीण जिला आपूर्ति योजना के लिए जलछाजन केंद्र में 4 इंच के डीआई पाइप रखे गए थे। शनिवार की देर रात ट्रक (पीबी 10 जेक्यू 0239) पर 43 पीस पाइप लोड किया गया था। कार्य स्थल पर सो रहे कर्मचारियों की नगर पड़ी तो फौरन पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को देखकर चोर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने माल सहित गाड़ी जब्त कर ली। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 18 के आसपास कुछ असामाजिक तत्व सक्रिय हैं। वे ट्रांसपोर्ट के नाम पर बाहर से आने वाले ट्रकों को मैनेज करते हैं और चोरी के माल को खपाया जाता है। इस मामले में भी चालक ट्रांसपोर्टर से फोन के जरिये निर्देशित हो रहा था। बाहर के ड्राइवर होने के कारण उन्हें स्थान और परिस्थिति का ज्ञान नहीं होता है और वे गलत माल लोड कर लेते हैं । स्थानीय पुलिस नंबर को ट्रेस कर रही है और जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।