चाकुलिया: पिकअप वैन ने बाइक को टक्कर मारी, बाइक सवार तीन युवक घायल,दो रेफर
चाकुलिया-केरूकोचा मुख्य सड़क पर एक पिक अप वैन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद वैन चालक भाग गया। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया...
चाकुलिया:चाकुलिया-केरूकोचा मुख्य सड़क पर चांडिल बांयी मुख्य नहर की पुलिया के पास बुधवार को एक पिक अप वैन ने बाइक सवार बड़ामारा गांव निवासी तपन सोरेन, माकड़ी निवासी सागुन सोरेन और प्रिथो मुर्मू नामक तीन युवकों को टक्कर मार दिया। इससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद वैन चालक भाग निकला। टक्कर मारने वाले पिकअप वैन से ही तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। पिथो मुर्मू और फागुन सोरेन को बेहतर इलाज के लिए झाड़ग्राम रेफर किया गया।बाइक सवार घायल तपन सोरेन ने बताया कि वह अपने दो दोस्तों के साथ मुख्य नहर के रास्ते चाकुलिया चूल कटाने जा रहे था। चाकुलिया आने के क्रम में मुख्य नहर की पुलिया के पास चाकुलिया से सिंहपुरा जा रहे पिकअप वैन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे तीनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र हांसदा और दुर्गा हांसदा ने तीनों घायलों को पिकअप वैन मालिक संजीव कुमार महतो की मदद से पिकअप वैन से ही चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां डॉ नरेश बास्के ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया। नरेश बास्के ने सागुन सोरेन और प्रीथो मुर्मू की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम रेफर कर दिया। सूचना पाकर पुलिस पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।