बहरागोड़ा महाविद्यालय में कार्यशाला
नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने बहरागोड़ा महाविद्यालय में पीरियड्स चैंपियन वर्कशॉप का आयोजन किया। इसमें 200 से अधिक छात्रों ने मासिक धर्म और तरुणाई पर प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लिया। इसका उद्देश्य भावी...
नाम्या स्माइल फाउंडेशन द्वारा बुधवार को बहरागोड़ा महाविद्यालय में पीरियड्स चैंपियन बनाना कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बीएड कॉलेज बहरागोड़ा के 200 से अधिक छात्रों ने मासिक धर्म और तरुणाई पर एक प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य भावी शिक्षकों को शिक्षित करना और उन्हें बेहतर शिक्षक बनने के लिए प्रशिक्षित था। इस पारस्परिक सत्र का संचालन नाम्या स्माइल फाउंडेशन द्वारा मेनस्ट्रूपेडिया के सहयोग किया गया था। इसका संचालन मिस नम्रता कुलकर्णी ने ऑनलाइन के माध्यम से किया। देश भर में शैक्षिक सत्र आयोजित करने के लिए मेनस्ट्रुपेडिया और अन्य ऑनलाइन पोर्टलों द्वारा सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इस तरह के सत्र महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में एक नई क्रांति ला रही है। यह न केवल महिलाओं को शिक्षित करता है बल्कि उन्हें सशक्त भी बनाता है। इस कार्यक्रम में बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ,बहरागोड़ा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बालकृष्ण बेहरा, बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ भटबंधु नायक, देव कृष्ण चौधरी, समीर कच्छप, संजय कुमार, गोपाल कृष्ण दास समेत बीएड कॉलेज के सभी शिक्षकों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।